हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

मां ने घर में दफनाया बेटी का शव, 10 माह बाद कंकाल बरामद, पिता ने सऊदी अरब से पुलिस को भेजी थी मेल, हैरान कर देगी वजह - Haryana Daughter body buried house - HARYANA DAUGHTER BODY BURIED HOUSE

Haryana Daughter Body Buried House: फरीदाबाद पुलिस ने धौज गांव में एक घर से 10 महीने बाद एक कंकाल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सऊदी अरब से मृत बेटी के पिता ने मेल द्वारा पुलिस को शिकायत दी है. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.

Haryana Daughter body buried house
Haryana Daughter body buried house (ईटीवी भारत फरीदाबाद रिपोर्टर)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 23, 2024, 7:52 PM IST

Haryana Daughter body buried house (ईटीवी भारत फरीदाबाद रिपोर्टर)

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपनी ही बेटी के शव को घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया, जिसमें उसके भाई-भाभी ने उसका साथ दिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब सऊदी अरब में रह रहे मृत बेटी के पिता ने पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य को लेटर लिखकर बेटी की हत्या किए जाने की आशंका जताई.

सऊदी अरब से पिता ने पुलिस को भेजी मेल: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव धौज फरीदाबाद के एक घर में 10 महीने पहले दफनाई गई लड़की का पुलिस ने कंकाल बरामद किया है. मृत लड़की के पिता ने सऊदी अरब से फरीदाबाद पुलिस को मामले संबंधी मेल की. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने ताहिर की पत्नी से पूछताछ की तो सब खुलासा हो गया.

10 महीने बाद पुलिस ने कंकाल किया बरामद: उसने पुलिस को बताया कि 10 महीने पहले लड़की ने खुद आत्महत्या कर ली थी. बदनामी से बचने के लिए उसने अपने भाई की मदद से बेटी को घर में ही दफना दिया था. निशानदेही के आधार पर पुलिस ने तहसीलदार और एसीपी की मौजूदगी में कंकाल को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मां ने घर पर ही दफनाया बेटी का शव: धौज थाना पुलिस के अधिकारी ने बताया की बीती 7 तारीख को सऊदी अरब में रहने वाले ताहिर ने अपनी बेटी के बारे में उन्हें मेल द्वारा शिकायत दी. जिस पर उन्होंने ताहिर की बीवी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बेटी काम के लिए एक लड़के के साथ भाग गई थी. जिसके बाद वह वापस आ गई थी. लेकिन उसके बाद उसकी बेटी बेइज्जती महसूस कर रही थी. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. बदनामी से बचने के लिए उन्होंने लड़की के शव को घर में ही दफना दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद एक्शन लेगी पुलिस: पुलिस ने बताया कि लड़की का पिता पिछले 10 सालों से सऊदी अरब में ही रह रहा है. उनके 8 बच्चे हैं. लेकिन इनकी आपस में नहीं बनती थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी शुरुआती जांच में लड़की को मारने की बात सामने नहीं आई है. मामला संदिग्ध है इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मृत लड़की की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी लड़की को नहीं मारा था, बल्कि उसने सुसाइड किया था. उसका कहना है कि लड़की कई बार घर से भाग गई थी. जिसके चलते वह उसे घर में बंद करके रखते थे. उसने कहा कि घर में लड़की के शव को नहीं दफनाना चाहिए था उसने अपनी गलती स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में डबल मर्डर के तीन आरोपी गिरफ्तार, पत्नी -जीजा के अवैध संबंधों से परेशान था पति, दोस्तों के साथ मिलकर बनाया मर्डर प्लान - Fatehabad Double Murder Update

ये भी पढ़ें:गाड़ी के कागज मांगने पर कार चालक की गुंडागर्दी, ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर को बीच सड़क घसीटा, देखें वीडियो - Faridabad traffic policeman dragged

ABOUT THE AUTHOR

...view details