उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने की जनसभा, बीजेपी के लिए बनाया माहौल - Naib Singh Saini in Haridwar

Naib Singh Saini in Haridwar, Naib Saini public meeting Haridwar हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. नायब सिंह सैनी ने जनता से त्रिवेंद्र सिंह को बंपर वोटों से जिताने की अपील की.

NAIB SINGH SAINI IN HARIDWAR
हरिद्वार में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने की जनसभा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 5:02 PM IST

हरिद्वार में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने की जनसभा

हरिद्वार: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक्शन में दिख रही है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. इसमें पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, वीके सिंह अभी तक उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए जनसभाएं कर चुके हैं. इसी कड़ी में आज हरियाणा के नये नवेले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उत्तराखंड पहुंचे. नायब सिंह सैनी ने हरिद्वार पहुंचकर चुनाव प्रचार की कमान संभाली. नायब सिंह सैनी ने हरिद्वार में बीजेपी कैंडिडेट त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए चुनाव प्रचार किया.

बता दें हरिद्वार लोकसभा सीट पर सैनी समाज एक बड़ा वोट बैंक है. सैनी वोट बैंक को कैश करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बीजेपी हाईकमान ने हरिद्वार में उतारा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरिद्वार के भोगपुर गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.

इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण उत्तराखंड की जनता में भारी उत्साह है. उन्होंने जो सम्मान उत्तराखंड की जनता को दिया है उसे देखकर तय है कि यहां की जनता पांचों लोकसभा सीटें जीताकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी. इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस को भी जमकर घेरा. नायब सिंह सैनी ने कहा कांग्रेस ने केवल नारे दिए, बातें बनाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है. उनकी सरकार में लोगों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान, किसानों को पेंशन, हर घर नल और जल, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना और एम्स जैसे बड़े अस्पताल मिले हैं. इन्हीं योजनाओं के दम पर देश की जनता भाजपा को वोट देगी. जिससे पीएम मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

पढे़ं-उत्तराखंड में राजनाथ सिंह बोले- 'डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस, एक दूसरे के फाड़ रहे कपड़े'

ABOUT THE AUTHOR

...view details