हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"प्रियंका गांधी का रोड शो हुआ फ्लॉप शो...कांग्रेस करती है झूठ की राजनीति" - Lok sabha Election 2024

Haryana CM Nayab Singh Saini big attack on Priyanka Gandhi : फतेहाबाद पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार अशोक तंवर के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान नायब सिंह सैनी ने प्रियंका गांधी पर बड़ा अटैक करते हुए सिरसा में हुए प्रियंका गांधी के रोड शो को फ्लॉप शो बताया.

Haryana CM Nayab Singh Saini big attack on Priyanka Gandhi, calls Sirsa road show a flop show Lok sabha Election 2024
"प्रियंका गांधी का रोड शो हुआ फ्लॉप शो" (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 23, 2024, 9:48 PM IST

फतेहाबाद :लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सिरसा में रोड शो किया और बीजेपी पर जमकर हमला किया. अब भला प्रियंका गांधी हरियाणा आई हो और बीजेपी पर निशाना साध रही हो, ऐसे में हरियाणा के सीएम ना बोले, ऐसा कैसे हो सकता है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए बड़ा अटैक किया है.

"कांग्रेस हमेशा ही झूठ की राजनीति करती आ रही है" :हरियाणा के फतेहाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार अशोक तंवर के पक्ष में रोड शो किया. फतेहाबाद के लाल बत्ती चौक से रोड शो की शुरुआत हुई और शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ ये रोड शो फतेहाबाद के पुराने बस स्टैंड अरोड़वंश चौक पर जाकर खत्म हुआ. मीडिया से बातचीत करते हुए नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस हमेशा ही झूठ की राजनीति करती आ रही है, लेकिन अब जनता का भरोसा कांग्रेस पर नहीं है.

प्रियंका गांधी के रोड शो को बताया फ्लॉप शो :उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट डालेगी. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी पर अटैक करते हुए कहा कि सिरसा में प्रियंका गांधी की रैली में भीड़ नहीं जुट पाई और प्रियंका गांधी का रोड शो फ्लॉप शो साबित हुआ. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है और नरेंद्र मोदी की गारंटियों पर भरोसा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ABOUT THE AUTHOR

...view details