ETV Bharat / bharat

अंबाला में पीर दरगाह पर विवाद, हिंदू संगठनों ने की तोड़ने की मांग, रोड जाम कर किया प्रदर्शन - HINDU ORGANIZATIONS PROTEST AMBALA

Dargah Controversy in Ambala: अंबाला में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कथित अवैध पीर दरगाह को तोड़ने की मांग की. जानें पूरा मामला.

Dargah Controversy in Ambala
Dargah Controversy in Ambala (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 12, 2024, 1:41 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. अंबाला शहर में बनी दरगाह को तोड़ने के लिए विभिन्न हिंदू संगठनों ने अंबाला-हिसार रोड जाम कर दिया. उन्होंने पीर दरगाह पास हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. लगभग 1 घंटे तक हिंदू संगठनों ने अंबाला-हिसार रोड को जाम रखा.

अंबाला में पीर दरगाह पर विवाद: प्रशासन के समझाने के बाद हिंदू संगठनों ने जाम खोला. हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर 19 नवंबर तक अंबाला में पीर दरगाह नहीं हटी, तो आने वाली 6 दिसंबर 2024 को हिंदू संगठन ने उसे तोड़ने का काम करेंगे.

अंबाला में कथित अवैध पीर दरगाह पर विवाद, हिंदू संगठनों ने की तोड़ने की मांग (Etv Bharat)

हिंदू संगठनों का पक्ष: हिंदू संगठन मंत्री धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि अंबाला में जो पीर दरगाह बनी है. वो अवैध है. कोर्ट ने उसे हटाने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. जिसके विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. रोड जाम करने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और ये सहमति बनी कि 19 तारीख तक प्रदर्शन स्थगित किया जाए. प्रशासन ने अंबाला में पीर दरगाह को तोड़ने के लिए 19 नवंबर तक वक्त दिया है.

पीर दरगाह के गद्दीशीन का पक्ष: हमारा केस कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट केस के दौरान हम पहले कैसे जीत चुके थे, लेकिन बावजूद इसके हमें नोटिस दिए गए और अब दोबारा से केस कोर्ट में लंबित है. अकबर अली साबरी, गद्दीनशीन

अंबाला प्रशासन ने क्या कहा? कोर्ट ने दरगाह को हटाने का नोटिस दिया है. हमने विभाग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के लिए लिख दिया है. जैसे ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट एलॉट होंगे. उसके बाद ये कार्रवाई की जाएगी.- दर्शन कुमार, एसडीएम, अंबाला

हिंदू संगठन की प्रशासन को चेतावनी: हिंदू संगठन के सदस्य संपी सचदेवा ने कहा कि अगर 19 नवंबर तक प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो 6 दिसंबर 2024 को हिंदू संगठन उसे तोड़ने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- अवैध अतिक्रमण पर अंबाला नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मंदिर और मजार पर चला बुलडोजर

अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. अंबाला शहर में बनी दरगाह को तोड़ने के लिए विभिन्न हिंदू संगठनों ने अंबाला-हिसार रोड जाम कर दिया. उन्होंने पीर दरगाह पास हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. लगभग 1 घंटे तक हिंदू संगठनों ने अंबाला-हिसार रोड को जाम रखा.

अंबाला में पीर दरगाह पर विवाद: प्रशासन के समझाने के बाद हिंदू संगठनों ने जाम खोला. हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर 19 नवंबर तक अंबाला में पीर दरगाह नहीं हटी, तो आने वाली 6 दिसंबर 2024 को हिंदू संगठन ने उसे तोड़ने का काम करेंगे.

अंबाला में कथित अवैध पीर दरगाह पर विवाद, हिंदू संगठनों ने की तोड़ने की मांग (Etv Bharat)

हिंदू संगठनों का पक्ष: हिंदू संगठन मंत्री धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि अंबाला में जो पीर दरगाह बनी है. वो अवैध है. कोर्ट ने उसे हटाने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. जिसके विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. रोड जाम करने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और ये सहमति बनी कि 19 तारीख तक प्रदर्शन स्थगित किया जाए. प्रशासन ने अंबाला में पीर दरगाह को तोड़ने के लिए 19 नवंबर तक वक्त दिया है.

पीर दरगाह के गद्दीशीन का पक्ष: हमारा केस कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट केस के दौरान हम पहले कैसे जीत चुके थे, लेकिन बावजूद इसके हमें नोटिस दिए गए और अब दोबारा से केस कोर्ट में लंबित है. अकबर अली साबरी, गद्दीनशीन

अंबाला प्रशासन ने क्या कहा? कोर्ट ने दरगाह को हटाने का नोटिस दिया है. हमने विभाग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के लिए लिख दिया है. जैसे ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट एलॉट होंगे. उसके बाद ये कार्रवाई की जाएगी.- दर्शन कुमार, एसडीएम, अंबाला

हिंदू संगठन की प्रशासन को चेतावनी: हिंदू संगठन के सदस्य संपी सचदेवा ने कहा कि अगर 19 नवंबर तक प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो 6 दिसंबर 2024 को हिंदू संगठन उसे तोड़ने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- अवैध अतिक्रमण पर अंबाला नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मंदिर और मजार पर चला बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.