अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. अंबाला शहर में बनी दरगाह को तोड़ने के लिए विभिन्न हिंदू संगठनों ने अंबाला-हिसार रोड जाम कर दिया. उन्होंने पीर दरगाह पास हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. लगभग 1 घंटे तक हिंदू संगठनों ने अंबाला-हिसार रोड को जाम रखा.
अंबाला में पीर दरगाह पर विवाद: प्रशासन के समझाने के बाद हिंदू संगठनों ने जाम खोला. हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर 19 नवंबर तक अंबाला में पीर दरगाह नहीं हटी, तो आने वाली 6 दिसंबर 2024 को हिंदू संगठन ने उसे तोड़ने का काम करेंगे.
हिंदू संगठनों का पक्ष: हिंदू संगठन मंत्री धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि अंबाला में जो पीर दरगाह बनी है. वो अवैध है. कोर्ट ने उसे हटाने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. जिसके विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. रोड जाम करने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और ये सहमति बनी कि 19 तारीख तक प्रदर्शन स्थगित किया जाए. प्रशासन ने अंबाला में पीर दरगाह को तोड़ने के लिए 19 नवंबर तक वक्त दिया है.
पीर दरगाह के गद्दीशीन का पक्ष: हमारा केस कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट केस के दौरान हम पहले कैसे जीत चुके थे, लेकिन बावजूद इसके हमें नोटिस दिए गए और अब दोबारा से केस कोर्ट में लंबित है. अकबर अली साबरी, गद्दीनशीन
अंबाला प्रशासन ने क्या कहा? कोर्ट ने दरगाह को हटाने का नोटिस दिया है. हमने विभाग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के लिए लिख दिया है. जैसे ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट एलॉट होंगे. उसके बाद ये कार्रवाई की जाएगी.- दर्शन कुमार, एसडीएम, अंबाला
हिंदू संगठन की प्रशासन को चेतावनी: हिंदू संगठन के सदस्य संपी सचदेवा ने कहा कि अगर 19 नवंबर तक प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो 6 दिसंबर 2024 को हिंदू संगठन उसे तोड़ने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- अवैध अतिक्रमण पर अंबाला नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मंदिर और मजार पर चला बुलडोजर