हापुड़:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी हापुड़ के पास एक कार्यक्रम में पहुंचे. सीएम नायब सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल पर जमकर सियासी हमला बोला. दिल्ली में 8 तारीख को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. पिछले 10 वर्षों से जो झूठ की दुकान वहां खुली हुई थी. लोग अब इसे समझ चुके हैं. 8 तारीख को झूठ की दुकान पर ताला लग जाएगा. वहां के लोगों से किये गए वायदे सिर्फ वायदे ही रह गए. उन पर कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने सिर्फ अपने लिए काम किया है.जनता के लिए कोई काम नहीं किया है.
दिल्ली के लोगों को मिल रहा गंदा पानी: 10 वर्षों में दिल्ली की जनता को पीने के लिए सिर्फ गंदा पानी मिल रहा है. दिल्ली में सीवर इतने ओवरफ्लो हैं कि गलियों के अंदर सीवर के गंदे पानी से लोगों को निकलना पड़ता है. नाले ब्लॉक हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम क्लिनिक मोहल्ले के माध्यम से जनता को सहायता देंगे. लेकिन प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना जिसमें 5 लाख रुपये तक का उपचार है, अरविंद केजरीवाल ने उससे जनता को वंचित रखा.
हरियाणा सीएम नायब सैनी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- दिल्ली में बनेंगी भाजपा की सरकार (Video Credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़ें -केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल बोले-अरविंद केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों का किया अपमान - SP SINGH BAGHEL
2025 में यमुना की सफाई किया था वादा: जनता समझ रही है 8 तारीख के बाद दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार मोदी और भाजपा की सरकार देगी. केजरीवाल लगातार झूठ बोल रहे हैं. केजरीवाल को काम के लिए जब बोला जाता था, तो वह पीएम मोदी को गाली देते थे. काम के लिए एलजी को दोषी ठहराते थे. केजरीवाल ने वादा किया था कि 2025 में अगर यमुना की सफाई नहीं की तो मैं वोट नहीं मांगूंगा, तो अब वह किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे.
केजरीवाल को बहार का रास्ता दिखाएंगी जनता:जनता ने अब मन बना लिया है कि इस प्रकार के झूठे व्यक्ति का दिल्ली में कोई स्थान नहीं है. उसे बाहर का रास्ता दिखाने का वक्त आ गया है. केजरीवाल के बयान पर सीएम नायब सैनी कहा कि मैं केजरीवाल को पकड़कर उसी स्थान पर ले जाऊंगा जहां से हरियाणा दिल्ली को पानी दे रहा है.
मैं वहां पानी पियूंगा और नहाउंगा लेकिन यह मैं तब करूंगा जब केजरीवाल वहां पर जाकर यमुना का पानी पियेंगे. जहां पर यमुना को साफ करने का संकल्प लिया था और वहीं उन्हें नहाना पड़ेगा. प्रधानमंत्री का विजन है कि 2047 तक हमारा देश विकसित राष्ट्र बनेगा. उस विकसित राष्ट्र में यह बजट बहुत महत्वपूर्ण है. गरीब युवा अन्नदाता और नारी उनको केंद्रित रखते हुए यह बजट बनाया गया है.
यह भी पढ़ें -केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश यादव अपने दिमाग और आंख का इलाज कराएं, बृजेश पाठक ने कहा- अपनी नेगेटिविटी पर ध्यान दे सपा - DEPUTY CM BRIJESH PATHAK