चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी तारीख ऐलान होने के बाद हरियाणा बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. इस कड़ी में आज हरियाणा कैबिनेट का पहला विस्तार होने जा रहा है. हरियाणा में नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 4:30 बजे होगा. इस संबंध में राजभवन की ओर से सूचना जारी कर दी गई है. वहीं, दूसरी ओर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
कैबिनेट में कौन-कौन हो सकते हैं शामिल?: कैबिनेट विस्तार शाम 4:30 बजे है. लेकिन, इससे पहले कैबिनेट में कौन-कौन शामिल हो सकता है इसको लेकर चर्चा जोरों पर है. सूत्रों के अनुसार नायब सैनी कैबिनेट में विधायक सीमा त्रिखा, सुभाष सुधा, अभय यादव, कमल गुप्ता, बिशम्बर वाल्मीकि, नयन पाल रावत, गोपाल कांडा, असीम गोयल और लक्ष्मण नापा शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में अनिल विज के शामिल होने की संभावना कम है.
अनिल विज से नहीं मिले CM सैनी:हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज प्रदेश के कई क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में नायब सैनी ने अंबाला में रोड शो किया. इस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि नायब सैनी हरियाणा के पूर्ण गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे. लेकिन, नायब सैनी की मुलाकात अनिल विज से नहीं हो पाई.