पानीपत: जिले में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की बेटी ने सुबह अपने नाना से जाकर कहा कि मां को अंकल ने रात में मारा है. अब वो उठ नहीं रही. इसके बाद जब महिला के पिता ने कमरे में जाकर देखा तो महिला मृत पड़ी थी. इसके बाद मृतका के पिता ने डायल 112 को सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
लिव इन में रहने लगे दोनों: इस पूरे मामले में मृतका के पिता मोती लाल ने पुलिस को बताया कि वो मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिला का रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी 30 साल की बेटी सरोज की शादी करीब 10 साल पहले बिहार के ही ओम प्रकाश राम के साथ की थी. शादी के बाद उसके 3 बेटियां हुई. बड़ी बेटी 10 साल की है. मंझली बेटी 5 साल और सबसे छोटी बेटी साढ़े 3 साल की है.
सरोज को करीब 4 साल पहले संदीप नाम का युवक भगा ले गया था. इसके बाद मोती लाल डाडौला रोड स्थित लेबर क्वार्टर में रह रहे थे. कुछ दिनों के बाद संदीप और सरोज भी उसके पड़ोस में लिव इन में रहने लगे. यहां उनके साथ मंझली और छोटी बेटी भी रहती थी."
मासूम बेटी ने किया खुलासा: मृतका के पिता ने आगे बताया कि शनिवार सुबह सरोज की मझली बेटी रोते हुए मेरे कमरे में आई. उसने बताया कि संदीप अंकल ने मम्मी को रात को खूब पीटा. अब मम्मी उठ नहीं रही है. इसके बाद जब मैं कमरे में जाकर देखा तो बेटी मरी हुई थी. शायद गला घोंटकर मारा गया है. दोनों में देर रात बहस भी हो रही थी. संदीप का कई लड़कियों से संबंध था. शायद दोनों में इसी बात को लेकर बहस होती रहती थी.
हत्या का मामला दर्ज: मृत महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने महिला के लिव इन पार्टनर संदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस संदीप की तलाश में जुटी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस: इस पूरे में में जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर संदीप के खिलाफ का मामला दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. आरोपी की तलाश ले लिए थाना और सीआईए दोनों टीमें लगी हुई है. जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, सीएम नायब सैनी के गृह क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग, दो अन्य घायल