हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा में राव इंद्रजीत ने फंसाया बड़ा पेंच! लिस्ट आने में इसलिए हो रही देरी - bjp assembly candidates list - BJP ASSEMBLY CANDIDATES LIST

BJP Assembly Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट आने में बड़ा पेंच फंस गया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री और अहीरवाल के बड़े नेता राव इंद्रजीत सिंह अपनी मर्जी के मुताबिक कुछ टिकट चाह रहे हैं. इसीलिए शायद बीजेपी की लिस्ट आने में अभी देरी है.

BJP Assembly Candidates List
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2024, 5:04 PM IST

बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा में राव इंद्रजीत ने फंसाया बड़ा पेंच! (वीडियो- ईटीवी भारत)

दिल्ली:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली तक गतिविधियां तेज हो गई है. दिल्ली में गुरुवार को बीजेपी सीईसी की हुई बैठक के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. शुक्रवार को भी दिल्ली में बीजेपी नेताओं का जमावड़ा है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

बीजेपी का दिल्ली में लगातार मंथन

बीजेपी लगातार सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रही है. सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवार चयन में राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी के लिए चुनौती बने हुए हैं. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत अपने नजदीकियों को टिकट दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. करीब आठ से दस सीटों पर अपनी पसंद के उम्मीदवारों की पैरवी कर रहे हैं.

राव इंद्रजीत सिंह ने फंसाया पेंच!

बताया जा रहा है कि बीजेपी के लिए राव इंद्रजीत की उम्मीदों को पूरा करना बड़ी चुनौती बन गया है. राव इंद्रजीत का दक्षिण हरियाणा में अच्छा प्रभाव है. इसलिए बीजेपी ना उन्हें नाराज कर सकती है और ना ही उनकी सारी मांगें मान सकती है. क्योंकि राव इंद्रजीत के बिना दक्षिण हरियाणा में बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है, जो बीजेपी की सरकार बनाने में बड़ा रोल अदा करता है.

अहीरवाल में बड़े नेता हैं राव इंद्रजीत सिंह

दक्षिण हरियाणा के जिलों, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ अहीरवाल के प्रमुख हिस्से हैं. वहीं भिवानी, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में भी यावद वोटर बड़ी संख्या में हैं. अहीरवार में मुख्य रूप से गुरुग्राम, सोहना, पटौदी, बादशाहपुर, महेंद्रगढ़, नारनौल, नांगल चौधरी, रेवाड़ी, बावल, कोसली और अटेली विधानसभा सीटें आती हैं. लेकिन करीब 20 सीटों पर यादव वोटर निर्णायक संख्या में माने जाते हैं.

90 सीटों पर एक साथ उम्मीदवारों का होगा ऐलान!

सूत्रों के मुताबिक भाजपा सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक साथ उम्मीदवारों का ऐलान करना चाहती है. इसीलिए लिस्ट आने में समय लग रहा है. हलांकि प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों के नाम एक साथ घोषित नहीं होंगे. एक एक लिस्ट आयेगी उसके बाद दूसरी आयेगी. लिस्ट फाइनल होने में सबसे बड़ा पेंच फिलहाल राव इंद्रजीत सिंह का बताया जा रहा है. चर्चा है कि वो अपने करीब 10 नेताओं को टिकट दिलाना चाह रहे हैं. चर्चा ये भी है कि राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव भी चुनाव लड़ सकती हैं.

सीएम नायब सैनी लाडवा से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल सैनी करनाल सीट पर हुए उपचुनाव से विधायक बने थे. इस सीट को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छोड़ी थी. मनोहर लाल लोकसभा चुनाव जीतकर फिलहाल केंद्र में मंत्री हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नहीं लड़ेंगे चुनाव

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने कहा है कि आज उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं होगी. अभी इसमें एक से दो और दिन लग सकते हैं. बाकी बची हुई सीटों पर भी जल्द ही बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. फिलहाल वो सोनीपत की राई सीट विधायक हैं.

दोबारा होगी बीजेपी सीईसी की बैठक

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने कहा है कि केंद्री चुनाव समिति की एक बार बैठक हो चुकी है. इस बैठक में सभी सीटों को लेकर चर्चा हुई है. अभी एक और बैठक होगी उसके बाद नाम फाइनल होंगे. बड़ोली के मुताबिक अभी उम्मीदवारों की लिस्ट आने में एक-दो दिन का समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें- 31 अगस्त को आ सकती है हरियाणा बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, करीब 40-50 नामों की हो सकती है घोषणा

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रवासी वोटर बदलेंगे गेम! NCR जिलों में सबसे ज्यादा प्रवासी

ये भी पढ़ें- हरियाणा का सबसे हॉट मुकाबला, जब दिग्गज बंसीलाल और भजनलाल के खिलाफ चुनाव लड़ गये देवीलाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details