देहरादून:भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं विराट कोहली ने इस मैच में अपने नाम एक नया कीर्तिमान रचा है. इस बडे़ कीर्तिमान से पहले उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक के जरिए विराट कोहली को जबरदस्त परफॉर्म करने के लिए आग्रह किया था.
हरीश रावत ने विराट कोहली के लिए की प्रार्थना:दरअसल हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विराट कोहली की तुलना कर डाली. उन्होंने विराट अनुष्का की एक तस्वीर साझा कर लिखा,
#बाबा्_नीम_करोली जी से हमारे हाथ जुड़े हुए हैं। किंग कोहली आज हो रहे वनडे मैच से #Emperor की तरीके से वह फॉर्म में आएं और धुआंधार बैटिंग करें। हम जानते हैं जिस प्रकार मेरे नेता को एक जीत की दरकरार है, उसी प्रकार श्री #ViratKohli के लिए भी फॉर्म आने के लिए एक सेंचुरी की आवश्यकता है।
विराट से की राहुल गांधी की तुलना:हरीश रावत ने लिखा कि जिस तरह मेरे नेता (राहुल गांधी) को जीत की दरकार है, वैसे ही विराट कोहली को भी फॉर्म में आने के लिए एक सेंचुरी (100 रन) बनाने की आवश्यकता है. हरीश रावत की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. लोग हरीश रावत को व्यंग्य भरे अंदाज में लिख रहे हैं, और पूछ रहे हैं कि क्या आप राहुल गांधी और विराट कोहली की तुलना कर रहे हैं. कुछ लोगों ने विराट को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया जबकि कुछ लोग राहुल गांधी पर हास्य भरी टिप्पणी भी कर रहे हैं.