नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों में नियमित निरीक्षणों के दौरान दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने पाया कि बार, क्लब और रेस्टोरेंट्स में 25 वर्ष से कम आयु के युवा भी शराब पी रहे हैं. निरीक्षणों में यह भी पता चला कि कुछ लोग 25 वर्ष की आयु पूरी करने का दिखावा करके शराब पी रहे हैं.
अब दिल्ली सरकार ने शराब परोसने वाले राजधानी के होटलों, क्लबों और रेस्ट के संचालकों को निर्देश दिया है कि वे शराब पीने की कानूनी उम्र के नियमों का उल्लंघन पाए जाने के बाद एज वेरिफाई करने के लिए आईडी प्रूफ चेक किए जाएंगे. दिल्ली में शराब केवल 25 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को ही परोसी जाती है.
ये मिल रहीं थीं शिकायतेंः अधिकारियों ने बताया कि विभाग को यह भी शिकायतें मिली थी कि कुछ आबकारी लाइसेंसधारी कम आयु के व्यक्तियों को शराब परोस रहे हैं. दिल्ली आबकारी अधिनियम, 2009 के तहत कोई भी व्यक्ति या लाइसेंसधारी विक्रेता या एजेंट 25 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को शराब नहीं बेचेगा या वितरित नहीं करेगा.
आयु प्रतिबंध मानदंडों के उल्लंघन की विभाग द्वारा समीक्षा की गई. विभाग द्वारा जारी एक परिपत्र में कहा गया है, "सभी होटल, क्लब, रेस्टोरेंट (एचसीआर) के लाइसेंस धारकों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है. सरकार द्वारा जारी आईडी के माध्यम से आयु की पुष्टि किए बिना 25 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को शराब नहीं परोसने का निर्देश दिया जाता है.