उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा मामले में बड़ी खबर, दिल्ली से गिरफ्तार हुआ वांटेड आरोपी अब्दुल मलिक, पुलिस टीम के लिए 50 हजार इनाम की घोषणा - Haldwani Banbhoolpura Violence

Abdul Malik arrested from Delhi, Haldwani violence update हल्द्वानी हिंसा का वांटेड आरोपी अब्दुल मलिक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. उत्तराखंड पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी बीच उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. इस मामले मेंअबतक कुल 81 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Etv Bharat
अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 6:34 PM IST

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ वांटेड आरोपी अब्दुल मलिक

हल्द्वानी(उत्तराखंड):हल्द्वानी हिंसा का वाटेंड आरोपी अब्दुल मलिक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. अब्दुल मलिक पर भीड़ को भड़काने और गलत तरीके से जमीन पर कब्जाने का आरोप है. इसी मामले को लेकर पुलिस लंबे समय से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने के लिए तमाम राज्यों में छानबीन कर रही थी. ऐसे में अब आखिरकार पुलिस ने हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी कर ली है.

दरअसल, पुलिस को हल्द्वानी हिंसा के वांछित आरोपी अब्दुल मलिक की तलाश थी, जिसे अब नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आज 2 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. अबतक कुल 81 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम:वहीं, उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार करने वाली उत्तराखंड पुलिस टीम को 50,000 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है.

हिंसा के बाद से ही फरार था अब्दुल मलिक:हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से ही अब्दुल मलिक फरार चल रहा था. पुलिस ने न केवल उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बल्कि हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में डेरा डालकर अब्दुल मलिक की खोजबीन तेज कर दी थी. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस को अब्दुल मलिक के दिल्ली में कहीं छुपे होने की जानकारी मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर अब्दुल मलिक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की 8 टीमें देशभर में कर रही थी तलाश:नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि नैनीताल पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इसे किसी ने दिल्ली में पनाह दे रखी थी. पनाह देने वाले लोग कौन थे अभी इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकते. इस बात की भी पुष्टि की जा रही है कि क्या इस दंगे को भड़काने में भी क्या किसी का हाथ था? अभी पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

एसएसपी ने बताया कि, जिस टीम ने मलिक को पकड़ा है उसमें चार लोग मौजूद थे जबकि हमारी 8 टीमे देश के अलग-अलग हिस्सों में इसकी तलाश कर रही थीं. अब्दुल मलिक के बेटे की तलाश भी की जा रही है. इसकी गिरफ्तारी के बाद संभावना है कि जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाए. मामले में अब्दुल मलिक से पूछताछ के बाद कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं.

अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार

मलिक के वकीलों का बयान:इससे पहले अब्दुल मलिक के वकीलों ने भी उसकी गिरफ्तारी की सूचना दी थी. अब्दुल मलिक के अधिवक्ता अजय कुमार बहुगुणा और शैलभ पांडे ने बताया हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है, जिसमें उसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है. अब्दुल मलिक के वकीलों ने बताया उत्तराखंड पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. अधिवक्ताओं के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस अब्दुल मलिक को हल्द्वानी लेकर आ रही है.

गौर है कि, बनफूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा में उपद्रवियों ने जमकर पथराव और आगजनी की, जिसमें 300 से अधिक लोग घायल हुए थे, जबकि आगजनी और हिंसा में 8 करोड़ से अधिक की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुई फायरिंग में पांच लोगों की जान भी गई है. हिंसा के अन्य आरोपियों की पुलिस धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. हिंसा का आरोपी वांटेड अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद फरार चल रहे थे, जिसमें से अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की खबर आ रही है.

कौन है अब्दुल मलिक:हल्द्वानी हिंसा का आरोपी अब्दुल मलिक मुस्लिम समुदाय में बंजारा परिवार से आता है. उसकी प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी में हुई. उसने बीए की शिक्षा नैनीताल से की है. अब्दुल मलिक के परिवार का पुराना काम चावल और अनाज बेचने था. वो अपने पिता के साथ चावल का कारोबार करता था. राजनीतिक पहुंच रखने वाले अब्दुल मलिक की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में भी पैठ बताई जाती है. उत्तर प्रदेश के जमाने में वो विधानसभा चुनाव लड़ चुका है. 1990 के दशक में खनन में भी अपना हाथ आजमा चुका है.अब्दुल मलिक रेलवे के ठेकेदारी में भी अपना हाथ आजमा चुका है. बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक के हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कई कारोबार हैं.

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से मिली जानकारी के मुताबिक, अब्दुल मलिक 25 साल पहले हल्द्वानी के एक सपा नेता की हत्याकांड के मामले में वांटेड रह चुका है और सजा भी काट चुका है. अब्दुल मलिक के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-

  1. विदेशी करेंसी, महंगी घड़ियां, सोना चांदी के साथ कैश, अब्दुल मलिक के घर मिला 'कुबेर' का खजाना
  2. लग्जरी लाइफ, 'रसूखदारों' से सीधा कनेक्शन, अरब देशों में रिश्तेदारी, खुल रहे हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड के 'राज'
  3. हल्द्वानी हिंसा: मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
  4. हल्द्वानी हिंसा मामला, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नेपाल भागने की आशंका
  5. हल्द्वानी हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
  6. हल्द्वानी हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जारी किया नंबर, कॉल कर दे सकते हैं सबूत
  7. बनभूलपुरा में कर्फ्यू में तीन से आठ घंटे की ढील, बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, ADG प्रशासन ने अस्थायी पुलिस चौकी का लिया जायजा
Last Updated : Feb 24, 2024, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details