मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

गोबर से भैंस ने लगाई मालिक को चपत, अब भरना है 9000 रुपये का जुर्माना

ग्वालियर नगर पालिक निगम ने सड़क पर गोबर करने पर भैंस मालिक पर 9 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही निगम कर्मी भैंस भी खोलकर ले गये.

Gwalior Buffalo owner fined 9000 rupees
सड़क पर गोबर करने पर भैंस मालिक पर 9 हजार रुपये का जुर्माना (ETV Bharat (Graphics))

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 8:48 PM IST

ग्वालियर:"भैंस के आगे बीन बजाओ, भैंस खड़ी पगुराये" ये कहावत तो शायद आपने सुनी ही होगी. लेकिन इस बार भैंस ने नहीं उसके मालिक ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है. शहर में सार्वजनिक क्षेत्र में भैंस द्वारा गंदगी करने पर उसके मालिक पर 9 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम ने भैंस को भी जब्त कर लिया. दरअसल, नगर निगम की टीम सफाई अभियान चला रही थी. इसी दौरान उसने सार्वजानिक स्थल पर भैंस को बंधा हुआ देखा और उसके आसपास गोबर और गंदगी भी पड़ी हुई थी.

भैंस मालिक ने मांगी माफी, नहीं मिली रियायत

इस पर नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने भैंस मालिक को बुलाया, लेकिन वह नहीं पहुंचा. मालिक के नहीं आने पर नगर निगम के अधिकारियों ने भैंस मालिक पर 9 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया और पंचनामा भरकर खूंटे से बंधी भैंस को निगम कर्मी हांक ले गए. इसके बाद भैंस मालिक ने मौके पर पहुंचकर अपनी गलती मानी लेकिन नगर निगम ने उससे कोई रियायत नहीं की.

भैंस के गोबर करने पर मालिक पर 9 हजार का जुर्माना (ETV Bharat)

बीच सड़क पर भैंस को आया गुस्सा, फिर जो हुआ उसे देखकर थम गया ट्रैफिक, बुलानी पड़ी पुलिस

वीडियो कॉल की दीवानी सुन्नों भैंस ने मालिक को मोबाइल फोन से पहचाना, स्क्रीन पर चेहरा देख ऐसे उछली कि चोर पकड़ा गया

वहीं, भैंस को जब्त करके निगम ने बाड़े में भेज दिया. जुर्माना राशि अदा करने के बाद ही निगम द्वारा भैंस को मुक्त किया गया. उल्लेखनीय है कि शहर के तानसेन नगर इलाके के न्यू साकेत नगर में नगर निगम का सफाई अभियान चलाया जा रहा था. वहां पर नंदकिशोर नाम के व्यक्ति की एक भैंस सार्वजनिक गली में बंधी हुई थी और आसपास काफी गंदगी पड़ी हुई थी. तभी मौके पर मौजूद निगम के अधिकारियों ने निगम कर्मचारियों से पंचनामा बनाकर 9000 का जुर्माना लगाकर खूंटे से बंधी भैंस को जब्त करने की कार्रवाई की. अपर आयुक्त अमर सत्य गुप्ताका कहना है कि " निगम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और गंदगी करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा."

Last Updated : Nov 29, 2024, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details