मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

क्या रद्द होगा भारत वर्सेस बांग्लादेश टी 20 मैच! हिंदू संगठनों ने बुलाया ग्वालियर बंद - INDIA VS BANGLADESH MATCH - INDIA VS BANGLADESH MATCH

ग्वालियर में रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच होगा. हिंदू महासभा ने मैच के विरोध में ग्वालियर बंद का आव्हान किया है.

INDIA VS BANGLADESH MATCH
भारत बांग्लादेश मैच का विरोध (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 6:36 PM IST

ग्वालियर:लंबे समय से जिस मैच का इंतजार था वह समय आ चुका है. 14 साल का वनवास खत्म कर ग्वालियर में क्रिकेट की एक बार फिर धूम मचने वाली है. ग्वालियर के नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच होने जा रहा है. BCCI, MPCA और प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं जमा ली हैं लेकिन अब इस मैच को लेकर उठ रहे विरोध के स्वर तेज हो रहे हैं. हिंदू संगठन मैच की घोषणा होने के साथ ही इसका विरोध कर रहे हैं.

बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार का विरोध
हिंदू महासभा द्वारा भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे मैच को लेकर अब विरोध आंदोलन का रूप ले चुका है. यही वजह है कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रहे मैच को लेकर 2 अक्टूबर के दिन हिंदू महासभा ने काला दिवस मनाया और अब रविवार को जब मैच होने जा रहा है तो समस्त ग्वालियरवासियों से ग्वालियर बंद का आह्वान किया है.

माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच (ETV Bharat)

हिंदुओं की हत्याओं पर ताली बजाने वाले बर्दाश्त नहीं
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज का कहना है कि, ''जिस प्रकार बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं का कत्लेआम हुआ. हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा गया हिंदुओं की बहन बेटियों की इज्जतें लूटी गईं, उनके मकानों को खाली कराया गया और आज भी वह कर्म जारी है. उसके बाद भी भारत सरकार अपनी विदेश नीति पर बदलाव नहीं करके उस मैच को ग्वालियर के अंदर और अन्य प्रदेशों में करा रही है. इसलिए हिंदू महासभा को खुले मैदान में आना पड़ा और हम इसका विरोध करेंगे. क्योंकि हिंदुओं की हत्याओं पर ताली बजाने वाले लोगों को हम इस मैच के अंदर कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते.''

विरोध में पहले खून से पत्र लिखा, फिर कला दिवस मनाया
जयवीर भारद्वाज का कहना है कि, ''हमने मैच का लगातार विरोध किया, लेकिन उसके बाद भी मैच कराया जा रहा है. हमने खुद प्रधानमंत्री को अपने खून से लिखकर चिट्ठी भेजी, प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया. लेकिन हमारा यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है. यह मैच अगर बांग्लादेश के अलावा किसी भी दूसरे देश के साथ होता तो हिंदू महासभा इसका समर्थन करती उसका स्वागत करती.''

मैच के दिन बंद का आह्वाहन
जयवीर भारद्वाज के मुताबिक ''जब रविवार को भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच मैच होने जा रहा है तो उस दौरान उन्होंने जनता से अपील की है कि वह इस मैच का बहिष्कार करें और साथ ही समस्त ग्वालियर वासियों से आह्वान किया है कि पूरे लश्कर क्षेत्र को (इसी क्षेत्र के शंकरपुर स्थित स्टेडियम में मैच आयोजित होगा) दोपहर 1:00 तक बंद रखा जाए. यह सीधे तौर पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध की चेतावनी होगी.''

Also Read:

मोती मस्जिद में बांग्लादेशी टीम नहीं कर सकी नमाज अदा, ये कारण आया सामने

भारत-बांग्लादेश मैच पर विरोध का ग्रहण, चौके-छक्के की बारिश से पहले हिंदू महासभा ने लगाया ये अड़ंगा

कलेक्टर ने दी चेतावनी, विरोध पर होगी कार्रवाई
2 अक्टूबर के दिन जब भारत और बांग्लादेश की टीम ग्वालियर पहुंची तो उसे दौरान भी हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की टीम को एयरपोर्ट से होटल तक जाने के बीच काले झंडे दिखाने का प्रयास किया था. यही वजह है की बांग्लादेश की टीम को शुक्रवार के दिन जुम्मे की नमाज अदा करने की प्रशासन ने परमिशन नहीं दी थी. इन हालातों को देखते हुए अब ग्वालियर कलेक्टर ने भी एक आदेश जारी कर दिया है. ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि ''यदि मैच के दिन किसी ने भी इस मैच का विरोध किया, इसके खिलाफ प्रदर्शन किया तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Oct 5, 2024, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details