ग्वालियर: मध्य प्रदेश अब रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है फिर चाहे हवाई कनेक्टिविटी हो या हाई स्पीड कॉरिडोर. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला एनएच- 44 पर बढ़ते ट्रैफिक और लंबी दूरी को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने ग्वालियर से आगरा को जोड़ने वाले हाई स्पीड कॉरिडोर का प्रस्ताव पास कर दिया है. इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो गया है. इस नए कॉरिडोर से ना सिर्फ ग्वालियर के रास्ते दिल्ली पहुंचने में कम वक्त लगेगा बल्कि दूरी भी 32 किलोमीटर कम हो जाएगी.
- क्या होता है ग्रीन कॉरिडोर?, कैसे बचाई जा सकती है अंग प्रत्यारोपण से मरीज की जान
- जानिए कैसा होगा मध्यप्रदेश में 10 हजार किलोमीटर का इंडस्ट्रियल कॉरिडोर?
ग्वालियर आगरा हाईस्पीड कॉरिडोर की जानकारी पिछले साल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी थी. अब ग्वालियर से आगरा के बीच एक नया हाई स्पीड कॉरिडोर प्रस्तावित हो चुका है जो करीब 4 हज़ार 613 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा. हालांकि शुरुआत में इसकी लागत करीब 2497 करोड़ रुपये थी. बड़ी बात यह है कि इस नए कॉरिडोर के बनने से वाहन चालकों को ग्वालियर से सीधे नोएडा एक्सप्रेस-वे के लिए भी आगरा की रिंग रोड से कनेक्टिविटी मिलेगी.
चार जिलों से गुजरेगा नया 6 लेन कॉरिडोर
हाई स्पीड कॉरिडोर के प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद से ही इस पर तेज़ी से काम किया जा रहा है. ये कॉरिडोर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से शुरू होगा और मुरैना, राजस्थान के धौलपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा में रिंग रोड पर कनेक्ट होगा. नया हाई स्पीड कॉरिडोर 6 लेन हाईवे होगा जिसकी कुल लंबाई करीब 89 (88.4) किलोमीटर होगी.
तीन राज्यों के 66 गाँव में 550 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण
एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक ग्वालियर-आगरा हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए ज़मीन अधिग्रहण का काम तेज़ी से पूरा किया जा रहा है. अब तक इस काम में कोई बाधा नहीं आई है. ये कॉरिडोर तीन राज्यों के चार जिलों के 66 गांवों से होकर गुजरेगा. जिसके लिए ग्वालियर का एक गांव सुसेरा, मुरैना के डोंगरपुर लोधा, कोटवाल समेत 32 गांव और राजस्थान के धौलपुर जिले के महदपुरा, पहाड़ी सहित कुल 18 गांव और उत्तर प्रदेश के आगरा के इरादत नगर देवरी समेत 15 गांव में करीब 550 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहण का कार्य होना है जो लगभग पूरा होने को है.