श्रीनगर:उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने मंगलवार को लोलाब के त्रिमुखा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
बता दें, मंगलवार सुबह ही पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास बट्टाल सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी. लेकिन सेना के जवानों ने घुसपैठ को नाकाम कर दिया. आतंकियों की गोलीबारी में एक सैनिक घायल हुआ था. इलाज के दौरान घायल सैनिक ने दम तोड़ दिया.