दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इमामी एग्रोटेक कंपनी में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत

गुजरात के कांडला में स्थित इमामी कंपनी में हुए एक हादसे में 5 मजूदरों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब वे एक केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

Kandla Gas Tragedy
इमामी एग्रोटेक कंपनी में बड़ा हादसा (ETV Bharat)

कच्छ: गुजरात के कच्छ जिले के कांडला रोड में स्थित इमामी एग्रोटेक कंपनी में हुए एक हादसे में 5 मजूदरों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब वे एक केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीती रात 12:30 बजे प्लांट के शट-डाउन ऑपरेशन के दौरान हुई थी.

प्रारंभिक जांच से पता चल रहा है कि, सफाई कार्य में शामिल सुपरवाइजर टैंक में गिर गया था और उसे बचाने के लिए अन्य 4 कर्मचारी भी कूदे गए थे, पर उनकी भी जहरीली गैस लीकेज के कारण मौत हो गई. इस पूरे मामले में आगे की जांच कंडला मरीन पुलिस कर रही है.

मरने वालों में एक टैंक ऑपरेटर और एक कंपनी सुपरवाइजर सहित तीन सहायक शामिल हैं. इनके नाम सिद्धार्थ तिवारी, अजमत खान, आशीष गुप्ता, आशीष कुमार और संजय ठाकोर शामिल हैं. सभी मृतकों के शवों को अब पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.

खबर के मुताबिक,उत्पादन में प्रयुक्त खाद्य तेल के वेस्ट लिक्विड को एक टैंक में एकत्र किया गया था जिसे सफाई के उद्देश्य से टैंक के ऊपर चढ़कर एक सुपरवाइजर द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था. तभी टैंक से निकली जहरीली गैस के कारण वह टैंक के अंदर गिर गए ओर बेहोश हो गए.

इस घटना की सूचना मिलते ही टैंक में गिरे सुपरवाइजर को बचाने के लिए टैंक ऑपरेटर भी कूद गया. उन दो लोगों का दम घुटता देख बगल के तीन मददगार भी एक के बाद एक टैंक में कूद गए. जिसके बाद जहरीली गैस से दम घुटने से पांचों की टैंक के अंदर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पूरे मामले को लेकर कंडला मरीन पुलिस स्टेशन के पीआई वाला ने कहा,इस बात की जांच की जाएगी कि प्लांट में श्रमिकों के लिए सुरक्षा उपकरण थे या नहीं."

ये भी पढ़ें:पुडुचेरी में जहरीली गैस लीक होने से तीन महिलाओं की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details