हल्द्वानी (उत्तराखंड):हल्द्वानी हिंसा के 11 दिन बाद बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है. प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के इलाकों में भी स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए गए. लेकिन घटना के बाद से क्षेत्र में आज भी कई बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. वहीं बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. इसके पीछे कई वजह बताई जा रही है.
स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे:बनभूलपुरा इलाके में रोजी-रोटी को तलाशना लोगों के लिए वैसे तो इस वक्त की सबसे बड़ी चिंता है.लेकिन एक और बात है जिसपर यहां का हर अभिभावक परेशान दिखता है. दरअसल, हल्द्वानी हिंसा में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे ही हुए हैं.बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई घटना के बाद बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी चौपट हो गई है. हालांकि करीब 11 दिन बाद कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा लिया गया. लेकिन अभी क्षेत्र के कई बच्चे हैं जो स्कूल विभिन्न कारणों से नहीं जा रहे हैं. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान यह साफ हुआ कि घटनास्थल के आसपास के कई बच्चे अब भी स्कूलों का रुख नहीं कर रहे हैं.
बताई जा रही अलग-अलग वजह:हालांकि इसके पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू तो पूरी तरह हट गया और अधिकतर स्कूलों को खोल भी दिया गया है. लेकिन अब भी हाजिरी कई जगह पूरी नहीं हो पा रही है. क्षेत्र के कुछ लोगों से बात करने पर पता चला कि अभी कई लोग अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. ऐसा क्यों है यह जानने के लिए भी लोगों से बात करने की कोशिश की गई तो इस मामले में भी लोगों के कुछ अलग-अलग तरह के बयान सामने आए. कुछ लोगों ने कहा कि अभी स्कूल की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है कि कब से छोटे बच्चों के स्कूल खुलने जा रहे हैं. लिहाजा बच्चों को बिना जानकारी के स्कूल भेजना मुमकिन नहीं है.