दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार बनाएगी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक, स्थल चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू - MANMOHAN SINGH MEMORIAL

केंद्र सरकार ने स्मारक बनाने की अपनी इच्छा के बारे में पहली ही पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को अवगत करा दिया है.

manmohan singh
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते लोग (फाइल फोटो) (AFP)

By PTI

Published : Jan 1, 2025, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए स्थल चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वह स्थल पर अंतिम मुहर लगाने के लिए सिंह के परिवार के संपर्क में है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल में संजय गांधी के स्मारक के आसपास के स्थलों का निरीक्षण किया और कुछ स्थानों की पहचान की जहां स्मारक बनाया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के संपर्क में है और स्मारक की जगह के लिए तीन या चार विकल्पों पर चर्चा की है. सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोई भी स्थल तय नहीं किया गया है और सब कुछ सिंह के परिवार के परामर्श से किया जाएगा. केंद्र, स्मारक के लिए चयनित भूमि को आवंटित करने से पहले एक न्यास का गठन करेगा.

सरकार ने स्मारक बनाने की अपनी इच्छा के बारे में पहली ही पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को अवगत करा दिया है. भारत में आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था. वह 92 साल के थे.

सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार की आलोचना की थी. अंतिम संस्कार और स्मारक बनाने को लेकर भाजपा तथा कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला.

ये भी पढ़ें:मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग, तेलंगाना विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

ABOUT THE AUTHOR

...view details