दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यपाल का पद महत्वपूर्ण, उन्हें संविधान के तहत काम करना चाहिए : न्यायमूर्ति नागरत्ना - SC Judge Nagarathna

Justice Nagarathna Governors Post Serious: सुप्रीम कोर्ट की जज बी.वी. नागरत्ना ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल के पद की गरिमा का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यह पद महत्वपूर्ण.

File photo Justice Nagarathna (Photo IANS)
फाइल फोटो न्यायमूर्ति नागरत्ना (फोटो आईएएनएस)

By PTI

Published : Mar 31, 2024, 7:26 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:49 PM IST

हैदराबाद: उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश बी.वी. नागरत्ना ने शनिवार को पंजाब के राज्यपाल से जुड़े मामले का जिक्र करते हुए निर्वाचित विधायिकाओं द्वारा पारित विधेयकों को राज्यपालों द्वारा अनिश्चित काल के लिए ठंडे बस्ते में डाले जाने के प्रति आगाह किया.

यहां एनएएलएसएआर विधि विश्वविद्यालय में आयोजित ‘न्यायालय एवं संविधान सम्मेलन’ के पांचवें संस्करण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति नागरत्ना ने महाराष्ट्र विधानसभा मामले को राज्यपाल के अपने अधिकारों से आगे बढ़ने का एक और उदाहरण बताया, जहां सदन में शक्ति परीक्षण की घोषणा करने के लिए राज्यपाल के पास पर्याप्त सामग्री का अभाव था.

उन्होंने कहा, ‘किसी राज्य के राज्यपाल के कार्यों या चूक को संवैधानिक अदालतों के समक्ष विचार के लिए लाना संविधान के तहत एक स्वस्थ प्रवृत्ति नहीं है.' न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे अपील करनी चाहिए कि राज्यपाल का कार्यालय, हालांकि इसे राज्यपाल पद कहा जाता है, राज्यपाल का पद एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद है, राज्यपालों को संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए ताकि इस प्रकार की मुकदमेबाजी कम हो सके.'

उन्होंने कहा कि राज्यपालों को किसी काम को करने या न करने के लिए कहा जाना काफी 'शर्मनाक' है. न्यायमूर्ति नागरत्ना ने नोटबंदी मामले पर अपनी असहमति वाला निर्णय दिया था. उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार के इस कदम के प्रति असहमति जतानी पड़ी क्योंकि 2016 में जब नोटबंदी की घोषणा की गई थी, तब 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट कुल प्रचलन वाली मुद्रा का 86 प्रतिशत थे और नोटबंदी के बाद इसमें से 98 प्रतिशत वापस आ गए.

ये भी पढ़ें-फोन टैपिंग मामला : एडिशनल एसपी की भूमिका की हो रही जांच, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां - Telangana Phone Tapping Case
Last Updated : Apr 2, 2024, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details