नई दिल्ली:कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारी की सच्चाई को छिपाने के लिए आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि आज बेरोजगारी दर पिछले चार दशकों में सबसे अधिक है. जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'हाल ही में एक केंद्रीय मंत्री ने आईएलओ (अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन) की रोजगार रिपोर्ट को भारत की 'गुलाम मानसिकता' का लक्षण बताया. इसके बजाय, उन्होंने ईपीएफओ, ईएसआई और राष्ट्रीय पेंशन योजना के डेटाबेस के आधार पर वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2023 के बीच 5.2 करोड़ नई औपचारिक नौकरियों का बेतुका दावा किया'.
उन्होंने कहा, 'जैसा कि कई अर्थशास्त्रियों ने साबित किया है, वित्त वर्ष 2020-23 के बीच कुल रोजगार सृजन ज्यादा से ज्यादा 2.27 करोड़ हुआ है. तीन वर्षों में ये 2.27 करोड़ नौकरियां भी मोदी सरकार के प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने के वादे से कोसों दूर है. लेकिन, अब ऐसा लगता है कि यह 2.27 करोड़ का आंकड़ा भी वास्तविकता से अधिक है'.