दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत - Gonda Train Accident

Train Accident in Gonda : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ट्रेन हादसा हो गया है. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं. ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 8957409292 (लखनऊ जंक्शन), 8957400965 (गोंडा). रेलवे ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

GONDA TRAIN ACCIDENT
उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण ट्रेन हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 7:06 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भीषण ट्रेन हादसा हो गया है. गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन की 10 से अधिक बोगियां पटरी से उतर गई हैं, जबकि दो-तीन बोगियां पलट गई हैं. ट्रेन के हादसे का शिकार होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है.

उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण ट्रेन हादसा (ETV Bharat)

यह हादसा गोंडा में झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुआ. ट्रेन बुधवार को रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से चली थी. गुरुवार दोपहर जब ट्रेन गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास पहुंची, तो अचानक तेज आवाज हुई. इसके बाद ट्रेन हिलने लगी और देखते ही देखते ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे चिल्लाने लगे. ट्रेन के रुकते ही यात्री डिब्बों से बाहर कूद गए.

रेलवे ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है और 20 अन्य घायल हुए हैं. मौके पर 15 एंबुलेंस पहुंच गई हैं. इसके साथ ही 40 सदस्यीय मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

लोको पायलट ने सुनी थी धमाके की आवाज
हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन हादसे से ठीक पहले लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी थी. दुर्घटना का शिकार हुई ट्रेन के लोको पायलट ने यह दावा किया है.

हेल्पलाइन नंबर जारी
ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिस पर यात्री किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर-8957409292 (लखनऊ जंक्शन), 8957400965 (गोंडा).

ट्रेन हादसे पर पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज सिंह ने कहा कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन दुर्घटना दोपहर करीब 2.37 बजे हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.

ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.

सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
रेल हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि घायलों के लिए उचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है.

यह भी पढ़ें-मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर में NHSRC ने शोर को कम करने के लिए उठाए कदम

Last Updated : Jul 18, 2024, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details