गाजीपुर:Nusrat Ansari Property:यूपी में योगी सरकार के आने के बाद से माफिया पर लगाम के लिए कार्रवाई दर कार्रवाई की जाती रही हैं. इसकी जद में सांसद विधायक भी रहे हैं. गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की संपत्ति पर भी योगी का बुलडोजर चला और कुर्की की कार्रवाई हुई. लेकिन, इसके बाद भी अफजाल अंसारी की संपत्ति 5 साल में दोगुना से ज्यादा हो गई. इस बात का खुलासा खुद माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने नामांकन के दौरान शपथ पत्र में किया है.
गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद अफजाल अंसारी की कुल संपत्ति पिछले 5 साल में दोगुनी से ज्यादा हो गई है. उनकी संपत्ति 7 करोड़ से बढ़कर 15 करोड़ हो गई है. अफजाल अंसारी के साथ गाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन करने वाली अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी भी प्राइवेट नौकरी करती हैं. उनकी भी संपत्ति 6 करोड़ से ज्यादा की है.
अफजाल अंसारी ने 2024 के नामांकन पत्र में अपनी कुल संपत्ति 15.40 करोड़ दिखाई है, जबकि उनकी पत्नी फरहत अंसारी के पास 2.4 लाख रुपए नगद हैं. 2019 में यह रकम 75 हजार थी. वहीं, अफजाल अंसारी ने खुद के पास एक 1.25 लाख रुपए होने के बात 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में कही थी. अब यह रकम बढ़कर 5.75 लाख हो गई है.
अफजाल अंसारी के नाम पर कुल सात बैंक खाते हैं. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 9 बैंक के अकाउंट है. अफजाल अंसारी की 15.40 करोड़ की प्रॉपर्टी में जमीन, नगद मकान, फ्लैट आदि शामिल है. इन सभी स्रोतों से होने वाली आमदनी में हर साल इजाफा होने के बाद अंसारी ने कही है. अफजाल अंसारी के पास बैंक खाता और जेवरों को लेकर कुल 67,97,152 रुपए है.