दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में चौंकाने वाला मामलाः 3 दिन तक बेटे के शव के पास बैठी रही मां, बेटी भी रही साथ; जानिए क्या है पूरा मामला - sat near dead body for 3 days - SAT NEAR DEAD BODY FOR 3 DAYS

mother-daughter sat near son dead body for 3 days :गाजियाबाद के लिंक रोड में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां मां और बहन तीन दिन तक बेटे शव के पास बैठी रही. पड़ोसी से जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने 14 साल के लड़के का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच शुरू हो गई है.

3 दिन तक बेटे के शव के पास बैठी रही मां- बेटी
3 दिन तक बेटे के शव के पास बैठी रही मां- बेटी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 22, 2024, 1:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 14 साल के एक लड़के की मौत होने के बाद उसकी बहन और मां तीन दिन तक शव के पास ही बैठे रहे. फ्लैट से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर फ्लैट का दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलने के बाद पुलिस ने जो अंदर का नजारा देखा तो वो भी चौंक गई.

मां और बेटी लाश के पास बैठे थे. पुलिस के मुताबिक, ऐसा प्रतीत हुआ है कि मां और बेटी मानसिक रूप से बीमार हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक लड़के की भी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. करीब 10 साल पहले घर के मुखिया की मौत हो जाने के बाद ये तीनों मानसिक रूप से बीमार हो गए. इनका खर्चा महिला का भाई उठाता है.

फ्लैट से जब दुर्गंध आई तो आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की बहन और मां को वहां से उठने के लिए कहा. हालांकि शुरू में उन्होंने शव के पास से उठने से मना कर दिया. मामला रविवार सुबह का है. लाश सड़ी गली अवस्था में थी. लड़के का नाम तेजस बताया गया है. शव जहां पड़ा हुआ था, कमरे में काफी गंदगी थी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में छोटी सी बात पर हत्या, जेल से बाहर आए अपराधी से युवक का टकराया था कंधा; आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि 14 साल का तेजस बीमार चल रहा था, उसकी बहन भी बीमार चल रही है. गुजारा भत्ता काफी मुश्किल से चल पाता है. क्योंकि परिवार के मुखिया पति की मौत हो चुकी थी. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता के साथ कार से खींचकर मारपीट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details