रोहतास:1993 में आई अक्षय कुमार की फिल्मसैनिक तो आपको याद ही होगी. फिल्म में शहादत के बाद सैनिक के परिवार के साहस और सैनिकों का परिवार के प्रति सम्मान दर्शाया गया है. कुछ इसी तरह का नजारा दिखा रोहतास में, जहां इकलौते भाई के शहीद होने के बाद 16 गरुड़ कमांडो उसकी बहन की शादी में शामिल होने देश के अलग-अलग सीमा से पहुंचे और बहन के कदमों में अपनी हथेली बिछा दी.
शहीद की बहन की शादी में पहुंचे गरुड़ कमांडो भाई: दअरसल सोमवार चार मार्च की रात शहीद निराला की बहन की शादी थी, भाई की कमी के कारण आनंद नगर मोहल्ले की गलियों में कुछ खास रौनक नहीं थी, लेकिन एक एक कर के जब 16 गरुड़ कमांडो एक जगह पर इकट्ठा हुए तो वह पल बेहद खास हो गया. देश के कोने कोने में सीमा पर तैनात 16 गरुड़ कमांडो भाई शहीद ज्योति प्रकाश निराला की बहन की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
16 कमांडो भाइयों ने दुल्हन के पांव के नीचे बिछा दी हथेली: शादी में सभी की निगाहें इन 16 भाइयों पर ही थी कि शादी में ये क्या करेंगे. जब बारात दरवाजे लगी, द्वार पूजा हुआ और वरमाला के लिए दुल्हन के रूप में शहीद कमांडो की बहन निकलने लगी. तभी वहां कुछ सुगबुगाहट हुई और एक साथ 16 एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो ने अपने अपने पोजिशन ले लिए.
लोग हुए भावुक: चार भाइयों ने बहन के सर के ऊपर चादर तान लिया तो बाकी बचे 12 जवानों ने बहन के कदमों तले अपनी हथेली बिछा दी. जिन हथेलियों पर चढ़ कर बहन सुनीता अपने दूल्हे के मंच तक पहुंची. इस पल को जिसने भी देखा वह लोग भावुक हो गए.
"अशोक चक्र से सम्मानित शहीद गरुड़ कमांडो की बहन की शादी में हम सभी 16 गरुड़ कमांडो शरीक होने पहुंचे हैं. भले ही वह आज नहीं है पर सुनीता हमारी भी बहन है, उसे भाई की कमी खले नहीं, हम सभी ने भाई का फर्ज निभाया और उसे विदा किया."- आर सी प्रसाद, गरुड़ कमांडो
शहीद निराला की बहनों की शादी में पहुंचते हैं 16 कमांडो भाई: बता दें कि शहीद गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला का पैतृक गांव काराकाट थाना के बादीलडीह गांव है, जहां शहीद कमांडो की दूसरी बहन की शादी 2019 में हुई थी. तब भी 11 कमांडो बादीलडीह पहुंचे थे और उस बहन को भी हथेलियों पर ही वरमाला को भेजा था. इस चार मार्च को जब तीसरी बहन की शादी हुई तब भी वे आए बहन के पैरों के नीचे अपनी हथेली बिछा दी.
बहन सब इंस्पेक्टर सुनीता को नहीं खलने दी भाई की कमी:शहीद गरुड़ कमांडो अशोक चक्र से सम्मानित जवान ज्योति प्रकाश निराला की बहन सब इंस्पेक्टर सुनीता की शादी में भाई की कमी ना खले इसके लिए देश के विभिन्न सीमाओं पर तैनात साथी गरुड़ कमांडो चार मार्च को बिक्रमगंज पहुंचे. जिसका नेतृत्व गरुड़ कमांडो प्रथम बैच के कमांडो और अब जे डब्ल्यूओ आरसी प्रसाद ने किया. वे खुद असम के जोरहाट में तैनात थे और शहीद साथी की बहन की शादी में शामिल होने आए.