मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

तीसरी आंख की निगरानी में 'लहसुन', अब खेतों के आसपास भी नहीं भटकेंगे चोर, किसानों ने भिड़ाया गजब जुगाड़

CCTV Cameras Installed in Garlic Fields: देश में लहसुन की बढ़ती कीमतों ने किसानों की मौज करा दी है. लहसुन की फसल लगाने वाले किसानों को जहां बंपर कमाई हो रही है. वहीं उन्हें अपनी सफल के चोरी होने का डर भी सता रहा है. यही वजह है कि छिंदवाड़ा में कई किसानों ने पहरेदारी के लिए अपने खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये हैं.

chhindwara farmer protects garlic
CCTV से लहसुन के खेतों की हो रही निगरानी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 6:40 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 8:10 PM IST

छिंदवाड़ा में तीसरी आंख की निगरानी में लहसुन

छिंदवाड़ा। घर, दुकान और फैक्ट्री में सीसीटीवी से निगरानी तो हम सब ने देखी है. लेकिन अब किसान अपने खेतों में भी सीसीटीवी की मदद ले रहे हैं. वह इसलिए क्योंकि किसानों को अपने खेतों से लहसुन चोरी होने का डर सता रहा है. अब लहसुन के खेतों की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है. किसानों का कहना है पिछले 60 सालों में लहसुन के दाम इतने तेज कभी नहीं हुए. जिन किसानों ने लहसुन की खेती की है वे मालामाल हो गए हैं.

लहसुन के खेतों में लगाये सीसीटीवी कैमरे

लहसुन की कीमत 500, खेतों में लगाया CCTV

लहसुन के दाम बढ़ने के साथ ही अब किसानों को अपनी फसल चोरी होने का डर सता रहा है. इसके चलते मोहखेड़ ब्लॉक के कई किसानों ने अपने खेतों में सीसीटीवी लगा लिए हैं, ताकि उनके खेतों से लहसुन की फसल की चोरी रोकी जा सके. सांवरी के युवा किसान राहुल देशमुख ने बताया कि ''लहसुन की खेती इस साल किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है. लेकिन उसी के चलते चोरियां भी बढ़ रही थीं, इसके चलते किसानों ने और खुद उन्होंने अपने खेतों में सीसीटीवी लगाए हैं. जिससे उनके खेतों में होने वाली चोरी भी रोकी जाएगी. साथ ही खेतों में काम करने वाले मजदूरों की भी देखरेख कर सकते हैं.''

सोलर ऊर्जा से चलते हैं सीसीटीवी कैमरे

किसानों के खेतों में कैमरे लगाने वाले गजानंद देशमुख ने बताया कि ''उन्होंने अपने खेत में भी कैमरा लगाया था. हालांकि लहसुन की फसल निकल जाने के बाद उन्होंने कैमरे हटा दिए हैं. कैमरे में खास बात यह है कि बिना बिजली के कैमरे सोलर ऊर्जा से चलते हैं और इनमें अलार्म की व्यवस्था भी है. अगर कोई संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है तो अलार्म बजता है और किसान अगर अपने खेतों में नहीं भी है तो वह कहीं भी अपने मोबाइल से इसकी मॉनीटरिंग कर सकते हैं. कैमरे में एक सिम और एचडी कार्ड लगाया जाता है, ताकि वीडियो को सुरक्षित किया जा सके.

CCTV से लहसुन के खेतों की हो रही निगरानी

छिंदवाड़ा जिले में 1500 हेक्टेयर में लगा है लहसुन

जिले में उद्यानिकी फसलों का कुल रकबा 1 लाख 30 हेक्टेयर है, जबकि इस बार करीब 1500 हेक्टेयर में लहसुन की फसल लगाई गई है. जो कि पिछले सालों की तुलना में रकबा कम बताया जा रहा है. पिछले साल भाव नहीं मिलने की वजह से किसानों को लहसुन लगाने में रुझान नहीं रहा. किसानों ने बताया है कि एकड़ में 70 से 80 मन यानि लगभग 28 से 32 क्विंटल औसत उत्पादन बताया जा रहा है. मोहखेड और परासिया क्षेत्र में किसी ने एक तो किसी ने चार एकड़ तक में लहसुन की फसल लगाई है. खेत से फसल लेकर फसल निकालना और मंडी पहुंचने तक की निगरानी भी की जा रही है.

Also Read:

5 से 7 गांव के किसानों ने खेतों में लगाए CCTV

मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम रजड़ा के किसान गजानंद देशमुख, सोहागपुर के किसान राजेश घाघरे और भोरतलाई के किसान सुदामा देशमुख के अलावा सांवरी के राहुल देशमुख, मोरडोंगरी के किसान ने भी अदरक की निगरानी के लिए अपने खेतों में सीसीटीवी लगाए हैं.

Last Updated : Feb 15, 2024, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details