गरियाबंद:एक तरफ नक्सली जवानों के खून के प्यासे रहते है तो दूसरी तरफ जवान अपना खून देकर नक्सलियों की जान बचा रहे हैं. गरियाबंद में ऐसा ही मामला सामने आया है. गुरुवार को मुठभेड़ में घायल एक महिला नक्सली की जान गरियाबंद पुलिस के जवान ने रक्तदान कर बचाई है.
जवान ने रक्तदान कर बचाई महिला नक्सली की जान: गरियाबंद में हुई एक नक्सली घटना के बीच जिला पुलिस ने ऐसी मिसाल कायम की है जिसे सुनकर लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे. काफी संख्या में नक्सलियों के इकट्ठा होने की सूचना पर पुलिस जवान ऑपरेशन के लिए निकले. इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ जिसमें महिला नक्सली को गले में गोली लगी. लेकिन जब घायल नक्सली पुलिस के हाथ लगी तो पूरी टीम उसकी जान बचाने में जुट गई. एसपी खुद घायल महिला नक्सली के इलाज की तैयारी करवाने जिला अस्पताल पहुंचे. गोली लगने के चलते जब महिला नक्सली का ज्यादा खून बह चुका था तो उसे बचाने पुलिस जवान ने तुरंत ब्लड डोनेट किया.