गैंगस्टर काला जठेड़ी से शादी के बाद गृह प्रवेश नहीं कर पाई लेडी डॉन अनुराधा, अब खटखटाएगी कोर्ट का दरवाजा सोनीपत: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली में सात फेरे तो ले लिए, लेकिन शादी के बाद निभाई जाने वाली रस्मों में खलल पड़ गया है. दरअसल संदीप की चार घंटे की पैरोल रद्द कर दी गई है. जिसकी वजह से लेडी डॉन अनुराधा का गृह प्रवेश रुक गया है. गृह प्रवेश को लेकर अब अनुराधा कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है.
गृह प्रवेश नहीं कर पाई लेडी डॉन, खटखटाएगी कोर्ट का दरवाजा: लेडी डॉन अनुराधा का कहना है कि वो तक तक गृह प्रवेश नहीं करेगी, जब तक उसका पति संदीप उर्फ काला जठेड़ी पैरोल पर बाहर आकर उसके साथ शादी की सारी रस्में पूरी नहीं कर लेता. इसलिए अब वो संदीप की पैरोल के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.
हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा का दिया हवाला: दरअसल हरियाणा पुलिस ने गृह प्रवेश के कार्यक्रम में सुरक्षा ना देने का हवाला कोर्ट में दिया. जिसके बाद ये कार्यक्रम टाल दिए गए और संदीप को जेल भेज दिया गया. अब अनुराधा चौधरी ने साफ किया इसको लेकर वो कोर्ट में जाएगी और जब तक गृह प्रवेश और अन्य शादी की रस्में पूरी नहीं करेंगी जब तक उनका पति संदीप उर्फ काला जठेड़ी पैरोल लेकर नहीं आता.
कौन है काला जठेड़ी? गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव का रहना वाला है. उसके ऊपर करीब तीन दर्जन गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि काला जठेड़ी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास दोस्त है और हरियाणा में उसकी गैंग की कमान वही संभालता है. साल 2021 में काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फरपुर से अनुराधा के साथ गिरफ्तार किया था.
कौन है लेडी डॉन अनुराधा चौधरी? अनुराधा चौधरी उर्फ लेडी डॉन उर्फ मैडम मिंज राजस्थान की रहने वाली है. वो करीब 15 साल से क्राइम की दुनिया में है. शुरुआत में वो राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के साथ जुड़ी थी. आनंदपाल के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद वो संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ जुड़ी. अनुराधा के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर है और काला जठेड़ी के सोनीपत के घर में रहती है.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर काला जठेड़ी की हुई शादी, लेडी डॉन अनुराधा चौधरी संग लिए 7 फेरे, बाराती बने पुलिसवाले
ये भी पढ़ें- मोबाइल चोर से बना मोस्ट वांटेड, अब लेडी डॉन का बनेगा दूल्हा, क्राइम थ्रिलर है गैंगस्टर काला जठेड़ी की कहानी