देहरादून: उत्तराखंड में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं. इन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. सबसे अधिक सड़क हादसे अगर किसी जनपद या यह कहें कि धाम में जाने वाले मार्ग पर हो रहे हैं, तो वह है उत्तरकाशी मार्ग. उत्तरकाशी में मंगलवार को भी एक बस खाई में गिर गई थी. इसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई थी. यात्रा शुरू होने के बाद लगातार इस मार्ग पर सड़क हादसे हो रहे हैं. बीते कुछ सालों में भी उत्तरकाशी में कई बड़े हादसे से हुए हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
उत्तरकाशी में हादसों का सिलसिला: उत्तरकाशी जिले में सड़कों के चौड़ीकरण का काम अभी उस तरह से नहीं हुआ है, जितना काम ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग और अन्य जनपदों में जाने वाली सड़कों का हुआ है. शायद यही कारण है कि आज भी उत्तरकाशी के कई ऐसे मोड़ और कई ऐसे प्वाइंट हैं, जहां पर गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो जाती है. अंजाम यह होता है कि लोग अपनी जान गंवाते हैं. मंगलवार को यात्रियों से भरी हुई एक बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और 26 लोग घायल भी हो गए. अगर यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक की बात करें, तो इस मार्ग पर आधा दर्जन से ज्यादा सड़क हादसे हो गए हैं.
इस यात्रा सीजन हो चुके पांच बड़े हादसे: कपाट खुलने से अब तक गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर जो हादसे हुए हैं, उनमें 16 मई को गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड़ के पास टैंपू ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद 31 मई को गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास वाहनों पर बोल्डर गिर गए थे. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी. 12 लोग घायल हो गए थे. 1 जून को यमुनोत्री हाईवे पर बस पलट गई थी. 15 यात्री घायल हो गए थे. इसी महीने 4 जून को ही गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास के यात्री वाहन पर बोल्डर गिर गया. इस दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी. 11 जून को गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्री बस खाई में गिर गई थी. इस एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए.
इस यात्रा सीजन हुए हादसे
- 16 मई को गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड़ के पास टैंपू ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग घायल
- 31 मई को गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास वाहनों पर बोल्डर गिरे, 2 लोगों की मौत, 12 लोग घायल
- 1 जून को यमुनोत्री हाईवे पर बस पलटी, 15 यात्री घायल
- 4 जून को ही गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास के यात्री वाहन पर बोल्डर गिरा, 1 व्यक्ति की मौत
- 11 जून को गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्री बस खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत, 26 लोग घायल