हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ सेंट्रल जेल में गैंगवार, गोल्डी बराड़ के साथियों पर विरोधी गैंग का हमला, चार कैदी घायल - Gang war in Chandigarh Burail Jail - GANG WAR IN CHANDIGARH BURAIL JAIL

Gang war in Chandigarh Burail Jail: चंडीगढ़ की बुड़ैल सेंट्रल जेल में शुक्रवार को गैंगवार की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथियों पर विरोधी गैंग के कैदियों ने हमला कर दिया. इस हमले में चार कैदी घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Gang war in Chandigarh Burail Jail
चंडीगढ़ सेंट्रल जेल और इंसेट में गोल्ड़ी बराड़ की फाइल तस्वीर. (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 16, 2024, 10:00 PM IST

चंडीगढ़: कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के चंडीगढ़ मॉडल बुड़ैल जेल में बंद गुर्गों पर दो दर्जन से अधिक कैदियों ने एक साथ हमला कर दिया. हमलावरों ने चम्मच, कटोरी, ग्लास और प्लेट आदि बर्तनों को अपना हथियार बनाया. हमले में गोल्डी बराड़ के खास गुर्गे अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर समेत चार कैदी घायल हुए हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत सेक्टर-32 जीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया.

घायल कैदियों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ गुर्जर के अलावा कौशल सिंह उर्फ हैरी, मोंटी शाह और राजा के रूप में हुई है. बताया गया है कि मोंटी शाह बीच बचाव के लिए आया लेकिन वो भी हमलावरों का निशान बन गया. सेक्टर-49 थाना पुलिस ने घायल गुर्जर के बयान पर हमलावर कैदियों पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी कैदियों में अभिलाष, सोनू, राहुल, मनीष, अमन उर्फ कल्लू, सुशील यादव, अमित कुमार और फौजी सहित कई अन्य शामिल बताए गए हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा कि कैदियों में किसी बात को लेकर पहले बहस हुई और फिर रात को डिनर के समय वो आपस में भिड़ पड़े.

चंडीगढ़ के बिजनेसमैन से मांगी थी फिरौती

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के इशारे पर उसके गुर्गे अमृतपाल उर्फ गुज्जर और उसके अन्य साथियों ने चंडीगढ़ सेक्टर-5 में एक बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग की थी. गोल्डी बराड़ ने बिजनेसमैन से फिरौती मांगी लेकिन फिरौती नहीं दी गई तो बराड़ के कहने पर अमृतपाल सिंह गुज्जर और उसके साथियों ने कारोबारी के घर पर फायरिंग की थी. मामले में सेक्टर 3 थाना पुलिस ने अमृतपाल सिंह गुज्जर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल जनवरी 2024 से ही बुड़ैल जेल में बंद है.

चंडीगढ़ जेल (Photo- ETV Bharat)

कैदियों के थूकने पर हुई हाथापाई

घायल अमृतपाल सिंह गुज्जर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो जेल की बैरक नंबर 9 में बंद है. इस बैरक में उसके साथ करीब 200 कैदी और हैं. उसने बताया कि वो अपने साथी कैदी कोशी उर्फ हैरी और सरबजीत के साथ सैर कर रहा था. उसी दौरान कैदी अमित, अभिलाष और कल्लू उस पर थूकने लगे. उसने विरोध किया तो उनके बीच हाथापाई हो गई. अन्य कैदियों ने बीच-बचाव किया लेकिन आरोप हैं कि उक्त तीनों कैदियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

योजनाबद्ध तरीके से किया हमला

अमृतपाल सिंह गुज्जर ने बताया कि गिनती के बाद 13 अगस्त की रात करीब 8 बजे वो साथी कैदियों के साथ खाना खा रहा था. उसी दौरान कैदी अभिलाष, सोनू, राहुल, मनीष, अमन, कल्लू, सुशील यादव, अमित कुमार और फौजी समेत करीब 50-60 कैदी वहां पहुंचे और उन पर कटोरी, ग्लास, प्लेट और चम्मच आदि से हमला कर दिया.

जेल वार्डन व अन्य ने रूकवाया झगड़ा

जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह की ही बैरक में बंद कैदी राजा और मोंटी शाह ने बीच बचाव किया. लेकिन यह दोनों भी घायल हो गए. इसके बाद जेल वार्डन अन्य कर्मचारियों ने मामला शांत करवाया. सेक्टर-49 थाना पुलिस अमृत पाल सिंह गुज्जर की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पंजाब के गैंगस्टर दीपक मान की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें- गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या! सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का था मास्टरमाइंड, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों के खिलाफ पंजाब पुलिस का एक्शन, जगह-जगह मार रही रेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details