चंडीगढ़: कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के चंडीगढ़ मॉडल बुड़ैल जेल में बंद गुर्गों पर दो दर्जन से अधिक कैदियों ने एक साथ हमला कर दिया. हमलावरों ने चम्मच, कटोरी, ग्लास और प्लेट आदि बर्तनों को अपना हथियार बनाया. हमले में गोल्डी बराड़ के खास गुर्गे अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर समेत चार कैदी घायल हुए हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत सेक्टर-32 जीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया.
घायल कैदियों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ गुर्जर के अलावा कौशल सिंह उर्फ हैरी, मोंटी शाह और राजा के रूप में हुई है. बताया गया है कि मोंटी शाह बीच बचाव के लिए आया लेकिन वो भी हमलावरों का निशान बन गया. सेक्टर-49 थाना पुलिस ने घायल गुर्जर के बयान पर हमलावर कैदियों पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी कैदियों में अभिलाष, सोनू, राहुल, मनीष, अमन उर्फ कल्लू, सुशील यादव, अमित कुमार और फौजी सहित कई अन्य शामिल बताए गए हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा कि कैदियों में किसी बात को लेकर पहले बहस हुई और फिर रात को डिनर के समय वो आपस में भिड़ पड़े.
चंडीगढ़ के बिजनेसमैन से मांगी थी फिरौती
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के इशारे पर उसके गुर्गे अमृतपाल उर्फ गुज्जर और उसके अन्य साथियों ने चंडीगढ़ सेक्टर-5 में एक बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग की थी. गोल्डी बराड़ ने बिजनेसमैन से फिरौती मांगी लेकिन फिरौती नहीं दी गई तो बराड़ के कहने पर अमृतपाल सिंह गुज्जर और उसके साथियों ने कारोबारी के घर पर फायरिंग की थी. मामले में सेक्टर 3 थाना पुलिस ने अमृतपाल सिंह गुज्जर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल जनवरी 2024 से ही बुड़ैल जेल में बंद है.
कैदियों के थूकने पर हुई हाथापाई
घायल अमृतपाल सिंह गुज्जर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो जेल की बैरक नंबर 9 में बंद है. इस बैरक में उसके साथ करीब 200 कैदी और हैं. उसने बताया कि वो अपने साथी कैदी कोशी उर्फ हैरी और सरबजीत के साथ सैर कर रहा था. उसी दौरान कैदी अमित, अभिलाष और कल्लू उस पर थूकने लगे. उसने विरोध किया तो उनके बीच हाथापाई हो गई. अन्य कैदियों ने बीच-बचाव किया लेकिन आरोप हैं कि उक्त तीनों कैदियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी.