अंबाला : हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हिमाचल प्रदेश के कसौली में दर्ज केस पर हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले परिवहन मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है.
रेप केस पर बोले अनिल विज : मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कसौली में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. पूरे मामले को लेकर हरियाणा में सियासत उफान पर है. जहां कांग्रेस पूरे मामले को लेकर बीजेपी को घेर रही है. वहीं अब इस मामले पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का बयान भी सामने आया है. अनिल विज ने रेप केस पर बयान देते हुए कहा कि जब केस चलेगा तो सारी सच्चाई सामने आएगी. तब पता चलेगा कि आखिर हुआ क्या था.
"आम आदमी पार्टी आखिरी सांसें गिन रही है" : वहीं दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि इस चुनावों में केजरीवाल और उनकी पार्टी आख़िरी सांसें ले रही है, उनके मुरझाए और लटके हुए चेहरे इस तरफ साफ इशारा कर रहे हैं कि उनका चुनाव ख़त्म है.
"सीएम की पूरी निगाह है" : वहीं खनौरी बॉर्डर पर और भी किसानों के भूख हड़ताल पर बैठने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि सरकार इस पर अपनी पूरी निगाह रख रही है और हमारे काबिल मुख्यमंत्री हर एक गतिविधि पर ध्यान रख रहे है, जो इस मामले में आवश्यक होगा, वो जरूर करेंगे.
मनमोहन सिंह पर बोले अनिल विज : दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर रखने के पोस्टर लगाने के मामले में बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें बतौर प्रधानमंत्री काम नहीं करने दिया गया, बल्कि उनकी सारी शक्तियों, उनकी बुद्धिमता पर इन्होंने अंकुश लगा कर रखा, ऐसे में उनसे किसी प्रकार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : मोहनलाल बडौली रेप मामले में बड़ा खुलासा, गवाह बोली- रेप होता तो मैं चिल्लाती, पैसों के लिए दर्ज करवाया केस
ये भी पढ़ें : "मोहनलाल बडौली पर FIR के पीछे मनोहर लाल खट्टर", शमशेर गोगी बोले- मोदी,शाह जिसको चाहे रगड़ दें
ये भी पढ़ें : हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हिमाचल में रेप की FIR, हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर भी केस दर्ज