झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रामगढ़ पुलिस के शिकंजे में हरियाणा का मास्टरमाइंड, कई राज्यों में गिरोह का आतंक! - ATM theft gang - ATM THEFT GANG

Mastermind of ATM theft gang arrested. आखिरकार मास्टरमाइंड पुलिस के शिकंजे में आ ही गया. इंटरस्टेट गिरोह ने एक दो नहीं कई राज्यों में कई वारदात को अंजाम दिया. इनके पास से कई सामान बरामद हुए और खुला वारदात का राज.

Gang Mastermind arrested along with four criminals stole money by cutting atm in ramgarh
रामगढ़ पुलिस के शिकंजे में अपराधी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2024, 6:19 PM IST

रामगढ़ः जिला में रामगढ़ और कुज्जू थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई. ये वारदात किसी के घर में नहीं बल्कि बैंक के एटीएम को काटकर पैसे निकाले गये. इस वारदात को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया और जांच के लिए एसआईटी बनाई. एसआईटी के 20 दिन के अथक परिश्रम के बाद नतीजे सामने आए और इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया.

एटीएम काटकर रुपए चोरी की घटना की जांच के लिए बनी एसआईटी ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिशा में कई स्थानों पर पिछले 20 दिनों से कार्रवाई की. लगातार छापेमारी और कई लोगों से पूछताछ की गई जब टीम हरियाणा के नूंह जिला पहुंची और पूरे कांड के मुख्य अभियुक्त आशिफ उर्फ गंजा को गिरफ्तार किया. फिर अलग-अलग जिला में रामगढ़ से पहुंची एसआईटी ने बिहार के सारण जिला से 3 और सबको पनाह देने वाला असलम मियां को गिरफ्तार किया.

रामगढ़ पुलिस ने एटीएम काटकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया (ETV Bharat)

एसआईटी द्वारा गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों ने हाल में बिहार, ओडिशा और झारखंड के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इनके पास से 3 चार पहिया वाहन, 6 मोबाइल, एक लाख सत्तर हजार रुपए बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार पांचों शातिर अपराधी हैं. जिनमें से सभी का काम डिसाइड रहता है कि किसी से एटीएम काटना है, किसे गाड़ी का इंतजाम करना है, किसके यहां ठहरना है, किसको रेकी करनी है और किसको सीसीटीवी में ब्लैक स्प्रे मारना है.

इस गिरोह के रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि ये काफी शातिर गिरोह के सदस्य हैं. हरियाणा से चलकर यह लोग झारखंड और बिहार के बॉर्डर शेरघाटी में रुक जाते थे. फिर बिहार से गाड़ी आती थी और उसी पर बैठकर वे लोग तकनीक का इस्तेमाल कर शहर से किनारे और शांत वाले इलाके में लगे एटीएम को निशाना बनाते थे. ये पांचों अपने-अपने तय काम को करते हुए महज 5 मिनट में एटीएम को गैस कटर से काटकर मशीन में रखे सारे पैसे चुरा लेते थे.

अपराधियों के पास से बरामद पैसे और अन्य सामान (ETV Bharat)

ये गिरोह पिछले महीने की 23 तारीख को पहले रामगढ़ और फिर 2 घंटे के बाद चतरा में एटीएम काटकर रुपए की चोरी कर ली थी. इस वारदात के अगले दिन 24 तारीख को नवादा में एटीएम काटा था. जिसमें रामगढ़ के एटीएम से एक लाख सत्तर हजार रुपए, चतरा के एटीएम से 17 लाख 95 हजार रुपये और नवादा के एटीएम से 29 लाख पचास हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गए थे.

पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया (ETV Bharat)

रामगढ़ एसआईटी ने हरियाणा के नूंह जिले से मास्टरमाइंड को पकड़ा है. साथ ही साथ शेरघाटी से एक हिस्ट्रीसीटर जो इन अपराधियों को संरक्षण और शेल्टर देता था उसकी भी गिरफ्तारी की गई है. यहां से गाड़ी बरामद की गयी है जो घटना के समय इन अपराधियों ने उपयोग में लाया था. साथ ही साथ एक स्कॉर्पियो जो एटीएम से चोरी हुई रकम से खरीदी गई थी उसे भी जब्त किया गया है. इस गिरोह ने झारखंड में 6 वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी में शामिल सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया. साथ ही साथ टीम में शामिल सभी लोगों को कैश रिवार्ड भी दिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया (ETV Bharat)

गिरफ्तार अभियुक्तों का अन्य कांड में संलिप्तता

  • नवादा (मु०) (बिहार) थाना कांड सं० 331/24, दिनांक 24.01.24.
  • चतरा थाना कांड सं0 222/23, दिनांक 22.06.23.
  • सुन्दरगढ़ (ओडिशा) थाना कांड सं0 197/24, दिनांक 20.07.24.
  • रातू (रांची) थाना कांड सं0-305/24, दिनांक 14.09.24.
  • अंतापली (संभलपुर) (ओडिशा) थाना कांड सं0-299/2024, दिनांक-15.09.2024
  • अभियुक्त असलम मियां उर्फ बुढ़वा का अपराधिक इतिहास, औरंगाबाद (बिहार) थाना कांड सं0 215/14.

इन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

  1. आसिफ उर्फ गंजा, पिता- हारूण उर्फ कालू, सा०- रूपाहेडी, थाना- रोजका मिव, जिला- नूंह, हरियाणा.
  2. असलम मियां उर्फ बुढ़वा, पिता- लाल मोहम्मद, सा०- लिवगंज, पुरानी चट्टी, थाना- शेरघाटी, जिला- गया, बिहार.
  3. अविनाश गिरि उर्फ विक्की, पिता- स्व० उपेन्द्र नाथ गिरी, सा०- नगडीहा, थाना- बनियापुर, जिला- सारण, बिहार.
  4. सुनील गिरि, पिता- भगवान गिरि, सा०- हरपुर छतवा, थाना- बनियापुर, जिला- सारण, बिहार.
  5. गुड्डू सिंह, पिता- स्व० नागेन्द्र सिंह, सा०- नगडीहा, थाना- बनियापुर, जिला- सारण, बिहार.

बरामद समानों की विवरणी

  1. VERNA वाहन संख्या- HR72H-1700.
  2. CRETA वाहन संख्या-JH09AJ-8372 (फर्जी).
  3. CRETA वाहन संख्या-JH09AJ-8372 का फर्जी दस्तावेज (रजिस्ट्रेशन कार्ड, एन्शुरेन्स एवं प्रदुषण प्रमाण पत्र).
  4. SCORPIO वाहन संख्या-BR01HY-3132.
  5. मोबाइल फोन- 06.
  6. 1,70,000 (एक लाख सत्तर हजार) रुपया कैश.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में फिर एटीएम काटकर कैश ले गए चोर, पुलिस कर रही जांच - ATM Loot in Ramgarh

इसे भी पढ़ें- रांची में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे में स्प्रे मारा, फिर एटीएम काट उड़ा ले गए लाखों रुपये - Cash Stolen By Cutting ATM

इसे भी पढ़ें- गुमला में एटीएम काटकर 25 लाख रुपये की चोरी, जाते वक्त चोरों ने फूंक दी मशीन - Cash Stolen By Cutting ATM

ABOUT THE AUTHOR

...view details