उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में बड़ी खबर, सामने आई मृतकों और घायलों की डिटेल, हेल्थ बुलेटिन भी जारी - rudraprayag road accident - RUDRAPRAYAG ROAD ACCIDENT

Rudraprayag Road Accident रुद्रप्रयाग के बदरीनाथ हाईवे पर रैंतोली के पास हुए टेंपो ट्रैवलर हादसे में घायलों और मृतकों की सूची सामने आई है. ज्यादातर लोग यूपी के रहने वाले हैं. सभी की उम्र 22 से 30 साल के बीच है. केंद्र के बाद राज्य की धामी सरकार ने भी मुआवजे का ऐलान किया है.

Rudraprayag Road Accident
रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 9:02 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 9:57 PM IST

रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की मौत (VIDEO- ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कुछ घायलों का उपचार रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में चल रहा है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. जिसके बाद केंद्र सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है.

रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के बाद राज्य की धामी सरकार भी एक्टिव मोड में है. हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम धामी ने घायलों को एयरलिफ्ट करने के आदेश दिए. जिसके बाद घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया. वहीं, हादसे की गंभीरता को देखते हुए सीएम धामी ने दुर्घटना के जांच के आदेश दिए हैं.

शाम होते-होते रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के मृतकों और घायलों की जानकारी सामने आई. साथ ही घायलों के नाम पते भी जिला प्रशासन ने जारी किए है. रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में हताहत हुए लोग अधिकतर 22 से 30 साल के बीच के हैं.

हेल्थ बुलेटिन: वहीं एम्स ऋषिकेश से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना के कुल 7 घायलों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया. घायलों में से दो लोग ब्राउट डेड स्थिति में पाए गए. एम्स ऋषिकेश की ट्रॉमा सर्जन डॉ. रूबी कटारिया ने बताया कि शाम तक दोनों ब्राउट डेड लोगों की पहचान नहीं हो पाई थी. उन्होंने बताया कि इनके अलावा अन्य 5 घायलों के समुचित इलाज हेतु ट्रॉमा विभाग के सर्जन डॉक्टरों सहित एम्स के विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की टीम उपचार में जुटी है. सभी को शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं और लगभग सभी गंभीर स्थिति में हैं. उन्होंने बताया कि घायलों में 22 वर्षीय छवि और 35 वर्षीय आदित्य के अलावा अन्य अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. इसलिए अभी उनकी पहचान होनी बाकी है.

राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायलों को 40-40 हजार और सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं.

जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में उपचार के लिए भर्ती घायलों का विवरण-

  • वदना शर्मा, उम्र-30 ब्लॉक-ए नोएडा, यूपी
  • महिमा त्रिपाठी, उम्र-23, उत्तर प्रदेश
  • शुभम सिंह, उम्र, 27, सेक्टर-51 नोएडा, यूपी
  • नमिता शर्मा, उम्र 30, यूपी
  • लक्ष्य अग्रवाल, उम्र 22, मथुरा, यूपी
  • अमित पुत्र मनोहर सिंह, उम्र 27, मध्य प्रदेश
  • शंशाक बिष्ट पुत्र नरेंद्र बिष्ट, हल्द्वानी

    एयरलिफ्ट किए गए मरीजों का विवरणः
  • धमेंद्र कुमार उर्फ सैम पुत्र मोहन राम, उम्र-23, दिल्ली कैंट
  • सौनिक, उम्र 24, सोनीपत, हरियाणा
  • आदित्य, उम्र 25, मथुरा, उत्तर प्रदेश
  • छवि निवासी झांसी, उत्तर प्रदेश
  • अभिषेक, पता अज्ञात
  • देव, उम्र 24, दिल्ली/यूपी (उपचार के दौरान मौत)
  • 1 मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

मृतकों की सूची:

  • स्मृति शर्मा, उम्र-28, पुत्री राजेश कुमार, डी-1 मुर्धवा हाईटेक कॉलोनी, रेनुकूट, सोनभद्र उत्तर प्रदेश
  • मोहनी पांडे, उम्र- 27, पुत्री महेश प्रसाद पांडे, जगपुर प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
  • करन सिंह, निवासी अलीगढ, यूपी (वाहन चालक)
  • निकिता भट्ट, खटीमा, उत्तराखंड
  • गुरुकीरत सिंह, पता अज्ञात
  • आकांक्षा, झांसी, उत्तर प्रदेश
  • स्मृति त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश
  • अंजली श्रीवास्तव, पता अज्ञात
  • निकेत सुनील शर्मा, पता अज्ञात
  • बृजेश बिष्ट, उत्तराखंड
  • नोट: जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में 2 मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ेंःनदी में समाया 26 यात्रियों से भरा टेपो ट्रैवलर, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी, गृहमंत्री ने हादसे पर जताया दुख, जांच के आदेश

ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ हाईवे पर दिल्ली- यूपी के पर्यटकों का वाहन नदी में समाया, 14 लोगों की मौत, 12 घायल

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग हादसा: केंद्र से मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख मुआवजे का ऐलान, घायलों को ₹50 हजार, एम्स मिलने पहुंचे सीएम धामी

ये भी पढ़ेंःनींद की झपकी ने लील ली 14 जानें, सदमे में कई परिवार, उत्तराखंड सड़क हादसे की वजह आई सामने

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड टेंपो ट्रैवलर हादसा, 26 लोगों को बचाने नदी में उतरे दो मजदूर में से एक डूबा, दुर्घटना में 14 लोगों की गई जान

Last Updated : Jun 15, 2024, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details