उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम में बिछी बर्फ की सफेद चादर, स्नोफॉल से निखरी औली की खूबसूरती - KEDARNATH DHAM SNOWFALL

केदारनाथ धाम में गिरी दो फीट तक ताजी बर्फ, औली में भी हुई बर्फबारी, केदारनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवान

Fresh Snowfall Occurred in Kedarnath Dham
केदारनाथ में बर्फबारी (फोटो सोर्स- Administration)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2025, 7:27 PM IST

रुद्रप्रयाग/चमोली (उत्तराखंड):उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम मेहरबान हो गई है. जिसके चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम समेत आसपास के क्षेत्रों में दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई है. भीमबली तक बर्फबारी हुई है. हालांकि, यहां बर्फ जम नहीं पाई. जबकि, केदारनाथ धाम में करीब दो फीट तक ताजा बर्फ गिरी है. उधर, खूबसूरत शीतकालीन पर्यटक स्थल औली में भी बर्फबारी हुई है.

केदारनाथ धाम में गिरी बर्फ:बता दें कि बीते दो दिनों से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है. हालांकि, इस बार दिसंबर और जनवरी में केदारनाथ धाम में कम बर्फबारी हुई है, जिससे पैदल मार्ग अभी तक पूरी तरह ठीक है. हालांकि, अब फरवरी में हो रही बर्फबारी यदि कुछ दिनों और हुई तो कुछ समय तक यह बर्फ टिक सकती है. शुक्रवार रात से जारी बर्फबारी शनिवार को भी हुई. जबकि, रविवार को भी दोपहर बाद बर्फबारी हुई है.

केदारनाथ में बिछी बर्फ की सफेद चादर (वीडियो सोर्स- Administration)

विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में हुई बर्फबारी:केदारनाथ धाम के साथ ही हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होने से दोबारा ठंड बढ़ गई है. वहीं, निचले इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे, जिससे मौसम में ठंडक हो गई है. उधर, चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फ गिरी है. विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में बर्फबारी हुई है. जिसके बाद औली का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.

केदारनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवान:गुप्तकाशी लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि भीमबली में विभाग के मजदूर काम पर हैं. केदारनाथ धाम और आसपास रविवार दोपहर बाद भी बर्फबारी हुई है. केदारनाथ में दो दिनों से बर्फबारी के चलते करीब दो फीट नई बर्फ गिरी है. वहीं, दूसरी ओर बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है. धाम में आईटीबीपी के जवान सुरक्षा में तैनात है. इसके अलावा कुछ साधु-संत में रह रहे हैं, जो बाबा की भक्ति में लीन हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details