नई दिल्ली: भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. भारत में डेली लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं और हजारों ट्रेनें रोजाना पटरियों पर दौड़ती हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों को टिकट खरीदना पड़ता है. इतना ही नहीं अगर बिना टिकट के यात्रा करना अपराध है और ऐसे करने पर आपको जुर्माना या फिर जेल की सजा हो सकती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में एक ऐसी भी रेल भी पटरियों पर दौड़ती है, जिसमें यात्रा करने के लिए टिकट की जरूरत नहीं पड़ती है. आप बिना टिकट लिए फ्री में इस रेल से सफर कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस ट्रेन में फ्री ट्रेवलिंग सालभर उपलब्ध रहती है. यानी आप कभी भी इस ट्रेन से बिना पैसा खर्च किए सफर कर सकते हैं.
ट्रेन से फ्री में यात्रा कर रहे लोग
आपको जानकर हैरानी होगी कि लगभग 75 साल से लोग इस ट्रेन से फ्री में यात्रा कर रहे हैं. इस ट्रेन का नाम है भाखड़ा-नंगल ट्रेन. यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर चलती है. इसके अलावा इस ट्रेन के खास बात यह भी है कि इसके कोच लकड़ी से बने हैं. इन कोच का निर्माण पाकिस्तान के कराची में किया गया था. इस ट्रेन में कोई TTE भी नहीं होता और यह डीजल से चलती है.