छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, कथित आरोपी गिरफ्तार - FRAUD IN NAME OF SUNNY LEONE

सनी लियोनी के नाम का उपयोग कर बस्तर में एक व्यक्ति ने सबसे बड़ा फ्रॉड किया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

FRAUD IN NAME OF SUNNY LEONE
महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2024, 4:11 PM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक मदद पहुंचाने वाली महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े पर कार्रवाई हुई है. यहां बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से एक युवक महतारी वंदन योजना का लाभ ले रहा था. गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जगदलपुर पुलिस ने एक कथित आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के बैंक खाते को सीज किया गया है. पुलिस तफ्तीश कर यह पता कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन कौन शामिल है.

सनी लियोनी के नाम पर युवक का फर्जीवाड़ा: आरोपी युवक का नाम वीरेंद्र जोशी है. वह बस्तर के तालुर गांव का रहने वाला है. वह हर महीने महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार की राशि का लाभ ले रहा था. उसके खाते में हर महीने 1 हजार रुपये आते थे. पुलिस आरोपी वीरेंद्र जोशी से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासा हो सकता है.

महतारी वंदन योजना में फ्रॉड (ETV BHARAT)

सनी लियोनी के नाम पर कैसे हुआ फर्जीवाड़ा ?: इस पूरे घपले पर बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है. यहां महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलने बाद महिला एवं बाल विकास विभाग को जांच का आदेश दिया गया था. जांच में यह पाया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी के आईडी से यह फॉर्म रजिस्टर्ड हुआ था. इसी आईडी से सनी लियोनी के नाम पर फॉर्म को अप्रूव किया गया.

वीरेंद्र जोशी के खाते में आ रहा था पैसा: इस केस में पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सनी लियोनी के नाम पर फॉर्म को मंजूरी देने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर की भी लापरवाही सामने आई है. बस्तर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच तेज कर दी है. इसमें यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसमें और कौन कौन से लोग शामिल हैं.

कैसे हुआ फ्रॉड कब हुई कार्रवाई, जानिए पूरी जानकारी

  1. महतारी वंदन योजना को लेकर शिकायत कब हुई ?- 22 दिसंबर को शिकायत हुई
  2. महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा कब हुआ- 22 दिसंबर को ही खुलासा हुआ
  3. एफआईआर कब दर्ज हुई?- 22 दिसंबर रविवार को बस्तर कलेक्टर के आदेश पर एफआईआर हुई
  4. आरोपी की गिरफ्तारी कब हुई?- 22 दिसंबर को आरोपी वीरेंद्र जोशी की गिरफ्तारी हुई.
  5. कब से हो रहा था फर्जीवाड़ा?- बीते 10 महीने से फर्जीवाड़ा हो रहा था. आरोपी के अकाउंट में पैसे आ रहे थे.

यह पूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है. महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी के बाद जांच होने पर इसका खुलासा हुआ. आरोपी वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार किया गया है. जांच में जिनकी भी संलिप्तता पाई जाएगी. उनके खिलाफ एक्शन होगा. स मामले में पुरुष के खाते में हुए राशि की विधिवत वसूली की जायेगी.- हरीश एस, कलेक्टर, बस्तर

कथित आरोपी ने इसे बताया साजिश: इस घटना पर आरोपी वीरेंद्र जोशी ने इसे साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे अकाउंट नंबर और आधारकार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है. यह फॉर्म कहां से भरा गया है. इसकी कोई जानकारी नहीं है. जब महिला बाल विकास विभाग के लोग जांच के लिए आए तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. इस पूरे केस की जांच होनी चाहिए.

मुझे किसी के द्वारा फंसाया जा रहा है. जिसकी जांच होनी चाहिए. मुझे जानकारी है ही नहीं कि मेरे खाते में महतारी वंदनय योजना के नाम से पैसे क्रेडिट हो रहा है. स्टेटमेंट निकालने के बाद स्पष्ट होगा. यदि 10 महीने की राशि आई है तो यह सरकार का पैसा है. हमें उस पैसे को वापस करना ही है. इस घटना के बाद घर के लोगों में डर समा गया है.- वीरेंद्र जोशी, आरोपी

साजिश के एंगल से भी हो रही जांच: आरोपी के बयान के बाद बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने कहा है कि हम आरोपी के बयान के आधार पर साजिश के एंगल से भी जांच करेंगे. अब देखना होगा कि इस केस में और क्या खुलासा हो सकता है.

सनी लियोनी ने दूसरी बार रचाई शादी, जानें किससे और कहां?

सनी लियोनी के नाम पर ये शख्स ले रहा था महतारी वंदन योजना के रुपये, बैंक खाता सीज

''सनी लियोनी का नाम महतारी वंदन योजना की लिस्ट में शामिल'', कांग्रेस बीजेपी में सियासी घमासान

ABOUT THE AUTHOR

...view details