पाली. बाली उपखंड के चामुंडेरी गांव में चार लोग नाड़ी (तालाब) में डूब गए. इनमें से तीन के शव सुबह ही निकाल लिए गए, जबकि एक की तलाश के लिए काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. घटनास्थल पर डीएसपी भूपेंद्र सिंह शेखावत, SHO रतन सिंह, सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह के मुताबिक मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो देर रात मछली पकड़ने के लिए गए थे और हादसे का शिकार हो गए. सुबह ग्रामीणों ने जब शवों को तैरते हुए देखा, तो इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
इसे भी पढ़ें-तालाब में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत - Youth Dies Due To Drowning In Pond
पैर फिसलने से गए गहरे पानी में :पाली जिले के नाणा थाना इलाके के चामुंडेरी में तालाब पर एक ही परिवार के चार सदस्य पहुंचे थे, जहां गहराई में पैर फिसलने के कारण वे लोग डूब गए. इस हादसे के मृतकों की पहचान चामुंडेरी गांव के दिनेश कुमार वाल्मीकि (40) और उसके पुत्र गौरव (17), अरमान (15) और भांजे मोहित (15) पुत्र विनोद कुमार निवासी पाली के रूप में हुई है.
परिजनों के मुताबिक यह सभी लोग गुरुवार रात को चट्टानी पहाड़ों के बीच नाड़ी (तालाब) में मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे. इस दौरान फिसलन होने से चारों लोग गहरे पानी में चले गए और एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में चारों पानी में डूब गए. आज सुबह गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया और दोपहर तक चार शव बरामद किए गए.