दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: चार तस्कर गिरफ्तार, 2.35 करोड़ की ड्रग्स जब्त

सोलादेवनहल्ली और आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन सीमा से तीन विदेशी ड्रग तस्करों सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से तकरीबन 2.35 करोड़ ड्रग्स जब्त की है.

Drugs
ड्रग्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 5:29 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक में सीसीबी एंटी नारकोटिक्स पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है. इस दौरान सोलादेवनहल्ली और आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन सीमा पर बड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में तीन विदेशी ड्रग तस्करों सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों की पहचान घाना के इमैनुएल क्वासी (उम्र 32 साल), नाइजीरिया के चैनासा सिप्रिलन ओकोये (उम्र 38 साल) और कालू चुकवा (उम्र 40 साल) के रूप मे की गई .

गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 730 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, 1273 एक्स्टसी गोलियां, 42 ग्राम हाइड्रोगांजा और अपराध में इस्तेमाल किए गए 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 2.35 करोड़ बताई जा रही है.

सोलादेवनहल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रहने वाले गिरफ्तार आरोपी पर्यटक वीजा और बिजनेस वीजा के तहत भारत आए थे और परिचित ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं की आपूर्ति करके अवैध पैसा कमाने में लगे हुए थे. जानकारी के अनुसार आरोपियों में से एक पहले मुंबई में रहता था और ड्रग बेचने के मामले में जेल की सजा भी काट चुका है. आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में आरोपी स्थानीय है और डाक के माध्यम से हाईडोगैंजा लाता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:2 हजार करोड़ की ड्रग्स तस्करी!, NCB और दिल्ली पुलिस को तमिल फिल्मों के बड़े प्रोड्यूसर की तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details