बहराइच: जिले के नानपारा इलाके के गिरधरपुर गांव में गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में नहाने गए चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई. मारे गये लोगों में दो सगी बहनें और एक चचेरा भाई शामिल है. घटना की जानकारी पाकर एसडीएम भी राजस्वकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.
गिरधरपुर गांव निवासी सतबरन और सागर सगे भाई हैं. बुधवार को सतबरन की दो बेटियां माही और चोइनी व सागर का बेटा राहुल एंव शोभाराम की पुत्री आंचल गर्मी से निजात पाने के लिए गांव के सामने स्थित नहर में नहाने गए थे. सभी बच्चे नहाते हुए गहरे पानी में चले गए. वे सभी डूबने लगे चीख पुकार सुनकर पास में मौजूद एक लड़की ने भागकर बच्चों के परिवार को लोगों को सूचना दी. आनन-फानन परिवार के लोग नहर के पास पहुंचे. जानकारी पाकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे.