दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फॉर्मूला-ई रेस मामले में ACB ने KTR से की पूछताछ, 40 तरीकों से पूछे 4 सवाल - KTR ACB INQUIRY

फॉर्मूला-ई रेस केस में तेलंगाना के पूर्व मंत्री केटीआर एसीबी के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित हुए. करीब साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की गयी.

KTR
एसीबी कार्यालय के बाहर मीडिया से बात करते केटीआर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 20 hours ago

Updated : 14 hours ago

हैदराबाद: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे और पूर्व मंत्री केटीआर गुरुवार को फॉर्मूला-ई रेस मामले में एसीबी (Anti-Corruption Bureau) के सामने पेश हुए. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव सुबह 10.10 बजे एसीबी कार्यालय पहुंचे. एसीबी अधिकारियों ने केटीआर से करीब साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की. उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता रामचन्द्र राव भी मौजूद भी रहे.

क्या-क्या पूछा एसीबी अधिकारियों नेः शाम 5.15 बजे केटीआर एसीबी कार्यालय से बाहर आए. मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसीबी द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ हर तरह से सहयोग किया है. वे जितनी भी बार बुलाएंगे, वे जांच में शामिल होंगे. केटीआर ने कहा कि 40 अलग-अलग तरीकों से केवल चार सवाल पूछे गए थे. एसीबी अधिकारियों ने कोई नया सवाल नहीं पूछा.

डीसीपी और केटीआर में नोकझोंकःजांच अधिकारी डीएसपी मजीद खान ने केटीआर से पूछताछ की. एसीबी के संयुक्त निदेशक रितिराज ने जांच की निगरानी की. जांच के बाद जब केटीआर एसीबी दफ्तर के बाहर मीडिया से बात कर रहे थे, तो डीसीपी विजय कुमार ने उन्हें वहां से चले जाने का सुझाव दिया. इस पर केटीआर ने नाराजगी जताई. कहा कि "अगर मैं मीडिया से बात करूंगा, तो यह आपका नुकसान होगा". बाद में वे वहां से तेलंगाना भवन चले गए.

ACB कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्थाः केटीआर की जांच को देखते हुए अधिकारी और पुलिस सतर्क थे. बंजारा हिल्स स्थित एसीबी कार्यालय में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन के लिए अरविंद कुमार द्वारा दिए गए आदेश पर एसीबी अधिकारी केटीआर से पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि अरविंद कुमार के दिये गये बयान और दर्ज सामग्री के आधार पर जांच की जा रही है.

क्या कहा था हाईकोर्ट नेः मालूम हो कि हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री केटीआर को अपने साथ वकील ले जाने की इजाजत दी थी. उसने स्पष्ट कर दिया कि वकील केवल ऐसी जगह बैठ सकते हैं, जहां से पूछताछ देखी जा सके, सुनी न जा सके. अदालत के निर्देश के बाद पूर्व मंत्री के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता जे रामचंद्र राव भी मौजूद रहे.

क्या है फॉर्मूला-ई रेस केसःयह मामला हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन से जुड़ा है. तेलंगाना सरकार ने फरवरी 2023 में आयोजित कराया था. इस आयोजन को लेकर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगे थे. समझौते में पूर्व मंत्री केटीआर की भूमिका और विदेशी कंपनी को नकद भुगतान में दिए गए आदेशों पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः फॉर्मूला ई-कार रेस मामला: ED ने KTR को जारी किया नया समन, BRS नेता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Last Updated : 14 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details