कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या भीलवाड़ा.जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने आज सुसाइड कर लिया.विवेक धाकड़ ने सुभाष नगर स्थित अपने मकान पर आत्महत्या की. घटना की जानकारी मिलते ही सुभाष नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर अपने मकान के कमरे में अचेत अवस्था में मिले. परिजनों ने विवेक धाकड़ को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. धाकड़ के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि सुबह हमें पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के सुसाइड की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. इसके बाद पुलिस ने विवेक धाकड़ के निवास पर गई और वहां सुसाइड वाले कमरे की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में जो तथ्य हैं, उसकी जांच की जा रही है.
पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ का इस्तीफा, कहा- 'सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते', पढ़ें खड़गे को लिखा पूरा पत्र - Lok Sabha Election 2024
उपचुनाव में विजयी हुए थे पूर्व विधायक: पूर्व विधायक विवेक धाकड़ साल 2013 में हुए मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी थे, जहां भाजपा की ओर से पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा मैदान में थे. उस समय विवेक धाकड़ जीते थे. उसके बाद वर्ष 2013 के मुख्य चुनाव सहित वर्तमान विधानसभा चुनाव में भी विवेक धाकड़ कांग्रेस से प्रत्याशी रहे थे.
कांग्रेस में शोक की लहर :विवेक धाकड़ की मौत के बाद कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है. विवेक धाकड़ की मौत के बाद भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री रामलाल जाट सहित कांग्रेस के राजनेताओं ने दुख जताया है. विवेक धाकड़ बुधवार को कांग्रेस के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी की नामांकन सभा में भी संबोधन दिया था. वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय में सीपी जोशी के नामांकन के दौरान भी मौजूद रहे थे.