कानपुर देहातः पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को कानपुर देहात के पैतृक गांव परौंख जाएंगे. गांव में वह समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति के सर्वोदय विद्यालय बालिका का शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन से पूर्व सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आयोजन स्थल पर मंच समेत आसपास के सुरक्षा इंतजाम चौकस रखे गए हैं.
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति बुधवार को कानपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने जेके समूह के कार्यक्रम में शिरकत की थी. गुरुवार को वह कानपुर देहात पहुंच रहे हैं. कानपुर देहात में पूर्व राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचेंगे. इस गांव से उनका गहरा लगाव है. वह यहां एक सर्वोदय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे.
सर्वोदय विद्यालय बेटियों को आगे बढ़ने में बनेगा मददगारःपरौंख में बनने जा रहे सर्वोदय विद्यालय में बेटियों की शिक्षा के साथ ही डिफेंस समेत कई फोर्स ज्वाइन करने के लिए तैयारी में मदद मिलेगी. स्कूल में एनसीसी का केंद्र भी बनेगा. साथ ही मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के द्वारा बेटियों को विभिन्न फोर्सेज में जाने के लिये प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शिक्षा के प्रति गहरी निष्ठा और ग्रामीण विकास की सोच का यह परिणाम है कि उनके पैतृक गांव में बालिका विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है.
सर्वोदय विद्यालय की विशेषताएंःराज्यमंत्री असीम अरुण ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक मुफ्त शिक्षा के साथ छात्रावास की सुविधा मिलेगी. पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म, मेस, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, और आधुनिक तकनीकी सुविधाएं जैसे टैब-लैब और ई-लैब उपलब्ध कराई जाएगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग मुफ्त मिलेगी. STEM शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और कंप्यूटेशनल थिंकिंग जैसी नई तकनीकों को पढ़ाई का हिस्सा बनाया जाएगा.
कानपुर देहात के पैतृक गांव आज जाएंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सर्वोदय विद्यालय की आधारशिला रखेंगे - KANPUR DEHAT NEWS
पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी. बेटियों को शिक्षित होने में मददगार बनेगा विद्यालय.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कानपुर देहात पहुंचेंगे. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 12, 2024, 9:04 AM IST