ETV Bharat / state

26 जनवरी पर सैर सपाटे का प्लान है, ये 5 फेमस टूरिस्ट प्लेस घूम आइए - KANPUR TOURIST PLACES

कानपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर इन टूरिस्ट प्लेसों में घूमने वालों की उमड़ेगी भीड़.

5 famous tourist places in kanpur up.
कानपुर की टॉप 5 फेमस टूरिस्ट प्लेस कौन से हैं. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 7:30 AM IST

कानपुरः आज देश में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग परिवार के साथ घूमने फिरने निकलेंगे. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि कानपुर की वो 5 बेहतरीन जगहें जो आपका दिल जीत लेंगी.


1.कानपुर चिड़ियाघर: इस वीकेंड डे पर अगर आप नेचुरल ब्यूटी के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ लवर भी है और कई अलग-अलग तरह के वन्यजीवों का दीदार भी करना चाहते हैं तो कानपुर का चिड़ियाघर आपके लिए एक शानदार जगह है. यहां पर आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ सैर-सपाटे का आनंद ले सकते हैं. यहां पर आपको वालाबी, मकाऊ, जेब्रा, बाघ, हिरण, सांप और पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी. बच्चे हो या फिर युवा यहां पर जाकर जमकर इन्जवॉय कर सकते हैं.

2.नानाराव पार्क: अगर आप इस वीकेंड डे सुकून और शांति के अलावा हरे-भरे स्थान में जाना चाहते हैं जहां पर आप खुद को रिलैक्स महसूस कर सकें तो नाना राव पार्क आपके लिए काफी अच्छी जगह है. यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ जाकर पिकनिक एंजॉय कर सकते हैं. नानाराव पार्क में ऐतिहासिक और देशभक्ति स्मारक भी मौजूद है इसके साथ यहां के सुंदर बगीचे और योग स्पॉट भी काफी ज्यादा बढ़िया है बच्चे हो या फिर बड़े दोनों को यह जगह काफी ज्यादा पसंद आएगी ऐसे में आपको भी इस वीकेंड डे पर यहां जरूर जाना चाहिए.

5 famous tourist places in kanpur up.
बिठूर में नाना राव पेशवा पार्क में आजादी से जुड़ी यादें आज भी सहेजी गईं हैं. (photo credit: etv bharat)

3.बिठूर: बिठूर क्षेत्र को एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में जाना जाता है जहां पर कई ऐतिहासिक मंदिर भी मौजूद है जो की काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं. इनमें इस्कॉन मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर राम जानकी मंदिर लव कुश मंदिर, सांई बाबा मंदिर समेत कई अन्य मंदिर शामिल है जहां पर आप दर्शन कर सकते हैं इसके अलावा ये जगह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ी है यहां का नाना राव पेशवा स्मारक देखने लायक है. कानपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर है जहां पर आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ जाकर इस वीकेंड डे को एंजॉय कर सकते हैं.

5 famous tourist places in kanpur up.
जाजमऊ के टीले से देखिए गंगा का सुंदर नजारा. (photo credit: etv bharat)
5 famous tourist places in kanpur up.
जाजमऊ टीला. (photo credit: etv bharat)

4.जाजमऊ: अगर आपको ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर में काफी ज्यादा रुचि है और आपको उनके बारे में जानने की काफी ज्यादा जिज्ञासा है तो जाजमऊ आपके लिए परफेक्ट प्लेस है यहां की खुदाई में कई प्राचीन अवशेष मिले हैं, यहां जब आप पहुंचेंगे तो आपको कहीं प्राचीन टीले मखदूम शाह अला-अल-हक का मकबरा समेत कई अन्य चीज देखने को मिलेंगे जिनके बारे में आप जानकारी जुटा सकते हैं. यह खास जगह गंगा के किनारे पर है और देखने में बेहद खास और अलग है. यहां सिद्धनाथ धाम भी स्थित है जिसे छोटी काशी कहा जाता है. आप यहां भी दर्शन करने जा सकते हैं.

5 famous tourist places in kanpur up.
ब्लू वर्ल्ड पार्क वॉटर स्पोर्टस के शौकीनों के लिए. (photo credit: etv bharat)

5.ब्लू वर्ल्ड पार्क: 26 जनवरी यानी वीकेंड डे पर अगर आप अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बिठूर स्थित ब्लूबर्ड थीम पार्क जा सकते हैं. यहां पर आपको नेचुरल ग्रीनरी के साथ वाटर राइड, एम्यूजमेंट राइट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मजा ले सकते हैं. यहां का वाटर पार्क लेजर शो और थीम बेस्ड गार्डन हर किसी को खूब भाता है. यहां शहर के साथ ही बाहर से भी काफी पर्यटक आते हैं.




ये भी पढ़ेंः केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को मिलेगा पदमश्री सम्मान, बोलीं- 'मेरे लिए बहुत ही सुखद'

ये भी पढ़ेंः मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, ब्लॉक प्रमुख के साथ 36 ग्राम प्रधान बीजेपी में शामिल

कानपुरः आज देश में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग परिवार के साथ घूमने फिरने निकलेंगे. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि कानपुर की वो 5 बेहतरीन जगहें जो आपका दिल जीत लेंगी.


1.कानपुर चिड़ियाघर: इस वीकेंड डे पर अगर आप नेचुरल ब्यूटी के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ लवर भी है और कई अलग-अलग तरह के वन्यजीवों का दीदार भी करना चाहते हैं तो कानपुर का चिड़ियाघर आपके लिए एक शानदार जगह है. यहां पर आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ सैर-सपाटे का आनंद ले सकते हैं. यहां पर आपको वालाबी, मकाऊ, जेब्रा, बाघ, हिरण, सांप और पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी. बच्चे हो या फिर युवा यहां पर जाकर जमकर इन्जवॉय कर सकते हैं.

2.नानाराव पार्क: अगर आप इस वीकेंड डे सुकून और शांति के अलावा हरे-भरे स्थान में जाना चाहते हैं जहां पर आप खुद को रिलैक्स महसूस कर सकें तो नाना राव पार्क आपके लिए काफी अच्छी जगह है. यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ जाकर पिकनिक एंजॉय कर सकते हैं. नानाराव पार्क में ऐतिहासिक और देशभक्ति स्मारक भी मौजूद है इसके साथ यहां के सुंदर बगीचे और योग स्पॉट भी काफी ज्यादा बढ़िया है बच्चे हो या फिर बड़े दोनों को यह जगह काफी ज्यादा पसंद आएगी ऐसे में आपको भी इस वीकेंड डे पर यहां जरूर जाना चाहिए.

5 famous tourist places in kanpur up.
बिठूर में नाना राव पेशवा पार्क में आजादी से जुड़ी यादें आज भी सहेजी गईं हैं. (photo credit: etv bharat)

3.बिठूर: बिठूर क्षेत्र को एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में जाना जाता है जहां पर कई ऐतिहासिक मंदिर भी मौजूद है जो की काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं. इनमें इस्कॉन मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर राम जानकी मंदिर लव कुश मंदिर, सांई बाबा मंदिर समेत कई अन्य मंदिर शामिल है जहां पर आप दर्शन कर सकते हैं इसके अलावा ये जगह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ी है यहां का नाना राव पेशवा स्मारक देखने लायक है. कानपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर है जहां पर आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ जाकर इस वीकेंड डे को एंजॉय कर सकते हैं.

5 famous tourist places in kanpur up.
जाजमऊ के टीले से देखिए गंगा का सुंदर नजारा. (photo credit: etv bharat)
5 famous tourist places in kanpur up.
जाजमऊ टीला. (photo credit: etv bharat)

4.जाजमऊ: अगर आपको ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर में काफी ज्यादा रुचि है और आपको उनके बारे में जानने की काफी ज्यादा जिज्ञासा है तो जाजमऊ आपके लिए परफेक्ट प्लेस है यहां की खुदाई में कई प्राचीन अवशेष मिले हैं, यहां जब आप पहुंचेंगे तो आपको कहीं प्राचीन टीले मखदूम शाह अला-अल-हक का मकबरा समेत कई अन्य चीज देखने को मिलेंगे जिनके बारे में आप जानकारी जुटा सकते हैं. यह खास जगह गंगा के किनारे पर है और देखने में बेहद खास और अलग है. यहां सिद्धनाथ धाम भी स्थित है जिसे छोटी काशी कहा जाता है. आप यहां भी दर्शन करने जा सकते हैं.

5 famous tourist places in kanpur up.
ब्लू वर्ल्ड पार्क वॉटर स्पोर्टस के शौकीनों के लिए. (photo credit: etv bharat)

5.ब्लू वर्ल्ड पार्क: 26 जनवरी यानी वीकेंड डे पर अगर आप अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बिठूर स्थित ब्लूबर्ड थीम पार्क जा सकते हैं. यहां पर आपको नेचुरल ग्रीनरी के साथ वाटर राइड, एम्यूजमेंट राइट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मजा ले सकते हैं. यहां का वाटर पार्क लेजर शो और थीम बेस्ड गार्डन हर किसी को खूब भाता है. यहां शहर के साथ ही बाहर से भी काफी पर्यटक आते हैं.




ये भी पढ़ेंः केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को मिलेगा पदमश्री सम्मान, बोलीं- 'मेरे लिए बहुत ही सुखद'

ये भी पढ़ेंः मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, ब्लॉक प्रमुख के साथ 36 ग्राम प्रधान बीजेपी में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.