नई दिल्ली : भारत में रविवार यानी आज का दिन काफी खास है. एक तरफ नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, टी20 विश्व कप में भारत का सामना पाकिस्तान से आज ही है. आम तौर पर कोई भी कार्यक्रम इस मैच से बड़ा नहीं होता, लेकिन यहां देश का ध्यान बंटने वाला है.
शपथ समारोह शाम 7:15 राष्ट्रपति भवन में होगा और भारत-पाकिस्तान मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा.
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. रविवार को और खास बनाने के लिए दानिश ने शपथ ग्रहण समारोह और पाकिस्तान पर भारत की जीत के साथ भारतीयों को 'दोहरी खुशी' मिलने की भविष्यवाणी की.
कनेरिया ने आईएएनएस से कहा, 'मैं मोदी साहब को फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने भारत के लिए बहुत कुछ किया है. रविवार को भारतीयों के लिए दोहरी खुशी होगी'.