जौनपुर: एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी का मामले में पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह को सात साल कैद की सजा ( Jaunpur MP MLA Court Verdict) सुनायी. अदालत ने कुल 75 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है. धनंजय सिंह को पूर्वांचल को बाहुबली नेता माना जाता है और वह इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. चूंकि सजा 2 साल से अधिक की हुई है, ऐसे में जब तक ऊंची अदालत से कोई राहत न मिले, उनके इस मंसूबे पर पानी फिरता नज़र आ रहा है. माफिया डॉन पर से 40 अधिक मामले दर्ज हैं. कई में वह बरी हो चुका है. अब पहली बार उसे किसी मामले में सजा हुई है.
सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि उनको लोकसभा चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ये साजिश की गयी है. अदालत ने कुल 75 हजार जुर्माना लगाया है. इसमें अपहरण के मामले में 50 हजार रुपये और रंगदारी के मामले में 25 हजार जुर्माना अदालत ने लगाया है. दरअसल, मुजफ्फरनगर में नमामि गंगे के परियोजना प्रबंधक अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में अपहरण और रंगदारी के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम के खिलाफ FIR दर्ज करायी थी. संतोष विक्रम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अभिनव सिंघल का अपहरण किया था. इसके बाद उनको पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर ले गया था.
वहां पूर्व सांसद धनंजय सिंह पिस्टल लेकर मौजूद थे. उन्होंने अभिनव सिंघल को धमकाया और कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया. जब अभिनव ने इनकार कर दिया, तो धमकी दी और रंगदारी मांगी. इस सिलसिले में मंगलवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh Sentenced in Jaunpur) और उसके सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदारी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी ने दोषी करार दिया. धनंजय सिंह को सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट में पुलिस और पत्रकारों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान कई पत्रकारों के मोबाइल टूट गये. पुलिस ने पत्रकारों पर बल प्रयोग किया. साथ ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जेल भेज दिया गया.