पटना:बिहार की राजनीति में 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर बाहुबली अनंत सिंह को रिहाई मिल गई है. आज सुबह 4:45 बजे वह पटना के बेऊर जेल से बाहर निकले हैं. जेल गेट के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वह एंबुलेंस में बैठकर अपने घर के लिए निकल गए. बाढ़ पहुंचने पर समर्थकों ने जेसीबी से उन पर फूल बरसाए हैं. वहीं उनके जेल से बाहर आने के साथ ही मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प हो सकता है.
जेल से बाहर निकले अनंत सिंह:रविवार सुबह 4:45 बजे अनंत सिंह बेऊर जेल से बाहर निकले हैं. वह एंबुलेंस में बैठकर अपने पैतृक गांव लदमा के लिए रवाना हो गए. वह मोकामा के परशुराम स्थान में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके अलावे माता भगवती मंदिर और त्रिपुर सुंदरी मंदिर भी जाएंगे.
अनंत सिंह को मिली 15 दिनों की पैरोल: बिहार सरकार के गृह मंत्रालय ने अनंत सिंह को 15 दिनों की पैरोल को मंजूर किया है, जिसके बाद वह रविवार सुबह बेऊर जेल से बाहर निकले हैं. बताया जा रहा है कि पुश्तैनी जमीन संबंधी मामलों से जुड़े कार्य के लिए उनको पैरोल मिली है.
रिहाई का लोकसभा चुनाव से कनेक्शन:हालांकि ऐसे वक्त में बाहुबली अनंत सिंह को रिहाई मिली है, जब लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. 2 दिनों बाद 7 मई को तीसरे फेज के लिए मतदान होना है, जबकि 13 मई को चौथे चरण चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. उसी दिन मुंगेर में भी वोटिंग होगी. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के तहत ही मोकामा विधानसभा क्षेत्र आता है. जहां से वह विधायक रह चुके हैं और अभी उनकी पत्नी नीलम देवी विधायक हैं.
पत्नी नीलम देवी ने बदला था पाला: जनवरी में जब नीतीश कुमार ने पाला बदलकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और फरवरी में विश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग हो रही थी, तब अनंत सिंह की पत्नी आरजेडी का साथ छोड़कर जेडीयू के खेमे में जाकर बैठ गईं थीं. अभी नीलम देवी मुंगेर में जेडीयू कैंडिडेट ललन सिंह के लिए प्रचार कर रही हैं. वहां ललन सिंह के सामने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में अनंत सिंह के आने से जेडीयू प्रत्याशी को फायदा हो सकता है.
आर्म्स एक्ट में सजायाफ्ता हैं बाहुबली अनंत सिंह: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट के फैसले के बाद उनकी विधायकी भी चली गई थी. वह 2020 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी भी आरजेडी के सिंबल पर जीत गईं थी. हालांकि हाल में ही वह पाला बदलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चली गईं हैं. वहीं, सजा मिलने के बाद से अनंत सिंह बेऊर जेल में बंद हैं. पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब पैरोल मिलने के बाद वह 15 दिनों तक खुली आसमान में सांस ले पाएंगे.