हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

मनोकामना लेकर "बाबा" की शरण में पहुंचे मनोहर लाल खट्टर...25 मई को क्या पब्लिक का मिलेगा आशीर्वाद ? - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Former Haryana CM Manohar Lal Khattar Take blessings of Baba Lakkad Nath and Charan Nath in Karnal : हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान होना है. ऐसे में करनाल से बीजेपी प्रत्याशी और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर विजय की मनोकामना लेकर आज करनाल में बाबा लक्कड़नाथ की शरण में पहुंचे. उन्होंने बाबा से जीत का आशीर्वाद मांगा और कहा कि शनिवार को उनकी कोशिश सबसे पहले वोट डालने की होगी.

Former Haryana CM Manohar Lal Khattar Take blessings of Baba Lakkad Nath and Charan Nath a day before voting in Karnal of Haryana Lok sabha Election 2024
वोटिंग से ऐन पहले "बाबा" की शरण में पहुंचे मनोहर लाल खट्टर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 24, 2024, 10:48 PM IST

Updated : May 24, 2024, 11:02 PM IST

करनाल :लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोटिंग होनी है. करनाल सीट पर भी वोटिंग होनी है. ऐसे में यहां से बीजेपी प्रत्याशी और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर वोटिंग से एक दिन पहले विजय का आशीर्वाद लेने के लिए बाबा लक्कड़नाथ और बाबा चरणनाथ की शरण में पहुंचे.

बाबा लक्कड़नाथ की शरण में मनोहर लाल :करनाल लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को शहर के कई धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक हुए. मनोहर लाल खट्टर ने मॉडल टाउन स्थित कृष्ण प्रणामी मंदिर, सेक्टर-8 स्थित राम मंदिर, बजीदा में बाबा लक्कड़नाथ जी मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर, गुरु रविदास मंदिर भी पहुंचे और चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.

बाबा लक्कड़नाथ की शरण में मनोहर लाल (Etv Bharat)

सबसे पहले वोट डालने की कोशिश :आशीर्वाद लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बहुत सी ऐसी जगहें होती हैं जो अपने आप में काफी ज्यादा पवित्र होती हैं. बाबा लक्कड़नाथ जी ने समाज के कल्याण के लिए सालों पहले इस मंदिर में कठोर तपस्या की. इसके बाद लोग यहां अपनी मनोकामना के लिए आने लगे और बाबा की सिद्धि ऐसी थी कि लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती रहीं. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि जब उन्हें इस आश्रम का पता चला तो वे मंदिर में आशीर्वाद लेने के पहुंचे हैं. उन्हें बाबा धर्मनाथ और बाबा चरणनाथ का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. लोगों की ऐसी जगहों पर गहरी आस्था होती है. मतदान के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि वे शनिवार सुबह सबसे पहले वोट डालकर आएं. उन्होंने बताया कि प्रेम नगर में उनका बूथ नंबर 174 है. इसके अलावा उन्होंने सभी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की.

सबसे पहले वोट डालने की कोशिश (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर मतदान कल, छात्र वोट करके जीत सकते हैं 10 हजार का इनाम

ये भी पढ़ें :ये 5 मुद्दे हरियाणा में बीजेपी का कहीं खेल ना बिगाड़ दें, 25 को है मतदान

ये भी पढ़ें :एक क्लिक में जानें वोटिंग से ठीक पहले हरियाणा के सभी दस लोकसभा सीट का हाल, कौन आगे है तो कौन पीछे!

Last Updated : May 24, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details