उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के वन मंत्री की कुलदेवी राजराजेश्वरी मंदिर तक पहुंची वनाग्नि, स्कूल और बैंक पर भी मंडराया खतरा - pauri forest fire - PAURI FOREST FIRE

Forest fire reached Rajarajeshwari temple in Pauri उत्तराखंड में वनाग्नि का तांडव इतना ज्यादा है कि वायुसेना को भी आग बुझाने के काम में लगाना पड़ा है. इसके बावजूद उत्तराखंड के जंगल वनाग्नि से धधक रहे हैं. सोमवार शाम पौड़ी जिले के प्रसिद्ध राजराजेश्वरी मंदिर, कोऑपरेटिव बैंक और राजकीय इंटर कॉलेज तक वनाग्नि पहुंच गई थी. तीनों स्थानों पर कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की आग बुझाई गई. राहत की बात ये रही कि वनाग्नि से कोई जनहानि नहीं हुई.

PAURI FOREST FIRE
पौड़ी में वनाग्नि का कहर (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 7, 2024, 7:01 AM IST

Updated : May 7, 2024, 7:07 AM IST

पौड़ी में वनाग्नि (Video- ETV Bharat)

पौड़ी:जिले के श्रीनगर और उसके आसपास जंगलों में आग का तांडव जारी है. सोमवार देर सायं देवलगढ़ में जंगलों में आग लग गयी थी. आग इतनी बेकाबू हुई कि जंगल की आग उत्तराखंक के प्रसिद्ध राजराजेश्वरी मंदिर तक पहुंच गयी. आग को मंदिर तक आता है देख आसपास के ग्रामीणों ने बाल्टियों में पानी भर भर कर आग पर काबू पाया गया.

प्रसिद्ध राजराजेश्वरी मंदिर तक पहुंची वनाग्नि: आपको बता दें कि राजराजेश्वरी मंदिर कई वीआईपी लोगों की कुल देवी का मंदिर है. इनमें वन मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सहित टिहरी के राजपरिवार शामिल हैं. इससे पूर्व भी कुमाऊं के प्रसिद्ध पीठ दूनागिरि मंदिर को भी आग की लपटों ने घेर दिया था. लोगों ने वहां बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई थी.

जुयालगढ़ में कोऑपरेटिव बैंक तक पहुंची वनाग्नि:वहीं आग लगने का सिलसिला यहीं नहीं रुका. जुयालगढ़ में भी वनाग्नि इतनी भीषण हुई कि इसकी लपटें कोऑपरेटिव बैंक तक पहुंचने वाली थी. जैसे ही आग बैंक तक पहुंची वहां बैंक कर्मियों में चीख पुकार मच गयी. डरे सहमे बैंक कर्मियों ने फायर ब्रिगेड, वन विभाग सहित स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

स्वीत में इंटर कॉलेज वनाग्नि में बचा:यही हाल स्वीत गांव में भी देखने को मिला. यहां भी जंगल की आग राजकीय इंटर कॉलेज तक पहुंच गयी. यहां भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू पाया गया. फायर इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि जिन जगहों पर उन्हें वनाग्नि की सूचना मिली थी, वे मौके पर गए और उनकी टीमों ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि इन सभी घटनाओं में किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 7, 2024, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details