तिरुपुर/चेन्नई (तमिलनाडु):तिरुपुर जिले के कांगेयम रोड स्थित नल्लूर चर्च के पास एक 36 वर्षीय महिला अपनी साड़ी में पैसे बांधकर घूम रही थी. यह देख स्थानीय लोगों ने वाहन जांच में जुटी पुलिस को सूचना दी.
सूचना के आधार पर वाहन चेक करने में लगे राज्य कर अधिकारी गुनासेकर, उप-निरीक्षक विजयकुमार, कांस्टेबल सरवनकुमार सहित पुलिस ने महिला से पूछताछ की. इस दौरान वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी. घटना गुरुवार की है. इसके बाद अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली. महिला के पास बिना किसी दस्तावेज के 1 लाख 50 हजार रुपये थे. इसके बाद, अधिकारियों ने पैसे जब्त कर लिए. साथ ही जब्त किए गए पैसे को निगम आयुक्त पवन कुमार किरियप्पनवर की उपस्थिति में सहायक आयुक्त (लेखा) थंगावेल राजन द्वारा राजकोष में भेज दिया गया.
बन्नारी अम्मन मंदिर के बाहर मांगी भीख :इसके बाद महिला से की गई जांच में पता चला कि वह थुरैयूर इलाके के थिरुमानूर के राजा की पत्नी मणिमेगालाई (36) है. मणिमेगालाई ने अधिकारियों को बताया कि पांच दिन पहले उसने बन्नारी अम्मन मंदिर में जाकर भीख मांगी थी.