लखनऊः राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को नया टर्मिनल-3 मिलने के बाद अब रनवे का उपयोग बढ़ेगा. इसके कारण रनवे के आसपास की मिट्टी को मजबूत करने के लिए काम किया जाना है. एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो इस काम को पूरा करने के लिए कुछ समय के लिए यहां विमानों का संचालन बंद किया जाएगा. रनवे विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से समय मांगा है और भारतीय विमानपत्तन प्रधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा.
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि फिलहाल एयरपोर्ट पर 18 अप्रैल से 18 जुलाई तक रात को दस बजे से सुबह छह बजे तक विमानों की लैडिंग व टेकआफ पर प्रतिबंध रहेगा. उल्लेखनीय है कि बीते 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल-3 का उद्घाटन किया गया है जिसकी वजह से अब यहां विमानों की संख्या बढ़ेगी और रनवे पर अधिक लोड भी बढ़ेगा इसलिए रनवे व उसके आसपास की भूमि को मजबूत करने के लिए काम किया जाना है. यहां बड़े विमानों को उतारने के लिए रनवे को 2744 मीटर से बढ़ाकर 3500 मीटर किया जाना है.
एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया की रनवे की लम्बाई पूरब की तरफ बढ़ाई जानी है. इसको लेकर पहले ही सहमति बन चुकी है और सभी मंजूरियां भी मिल चुकी हैं. बीते वर्ष फरवरी माह मेंकुछ काम भी किया गया था. रनवे पर काम किये जाने के लिए आगामी 18 अप्रैल से 18 जुलाई तक रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक रनवे को बंद किये जाने की अनुमति मांगी गई है. सूत्रों का यह भी कहना है कि समय घटाया-बढ़ाया भी जा सकता है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर रात दस से सुबह छह बजे तक उड़ानें बंद
लखनऊ एयरपोर्ट पर रात दस से सुबह छह बजे तक उड़ाने बंद कर दी गईं हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.
िे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 14, 2024, 9:29 AM IST
|Updated : Mar 14, 2024, 9:34 AM IST
Last Updated : Mar 14, 2024, 9:34 AM IST