झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच मजदूरों की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल - Road accident in Garhwa

Road accident in Garhwa. झारखंड के गढ़वा में ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच मजदूरों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे.

Road accident in Garhwa
हादसे की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 14, 2024, 8:44 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 9:02 AM IST

पलामू:झारखंड के गढ़वा जिले में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में पांच मजदूरों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना नगरउंटारी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 75 पर घटी. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे के शिकार सभी लोग नगरउंटारी थाना क्षेत्र के सीरिया तोमर गांव के रहने वाले हैं. गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे ने सभी मजदूरों की मौत की पुष्टि की है.

मृतकों की पहचान दुद्धी महुली गांव के बिमलेश कुमार कनौजिया 42 वर्ष, अरुण भुइयां 30 वर्ष, बिकेश भुइयां 20 वर्ष, राजा कुमार 21 वर्ष और राजकुमार भुइयां 53 वर्ष के रूप में हुई है.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सभी मजदूर काम के लिए राज्य से बाहर जा रहे थे. सभी अगली सुबह शुक्रवार को नगरउंटारी रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ने वाले थे. इसी क्रम में नेशनल हाईवे 75 पर पाल्हे में पुल के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने मजदूरों को लेकर जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो कुछ दूर जाकर गिरा.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मजदूरों के परिजन और शुभचिंतक मौके पर पहुंच गए हैं, वहीं गांव में कोहराम मचा हुआ है. घायल और मृतक सभी एक ही गांव के हैं और आपस में रिश्तेदार हैं. घायलों में सीरिया टोंगर, राम प्रसाद राम 35 वर्ष, छोटू लाला भुइयां 35 वर्ष, उमेश भुइयां 35 वर्ष, राकेश भुइयां 36, मेराज अंसारी 27 वर्ष और संजय भुइयां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:रफ्तार का कहर: आपस में टकराई दो मोटरसाइकिल, दो की मौत, चार घायल - Road accident in Lohardaga

यह भी पढ़ें:बारातियों से भरी ऑटो पलटने से हादसा, एक की मौत और कई लोग घायल - Road accident in Sahibganj

यह भी पढ़ें:रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोग घायल, बाल-बाल बचे कई वाहन

Last Updated : Jun 14, 2024, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details